Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice Arrests Kidnapping and Robbery Accused in Palwal Case

लूट व अपहरण का आरोपी तीन वर्ष बाद गिरफ्तार

पलवल में होडल थाना पुलिस ने तीन साल पहले अपहरण, मारपीट और लूटपाट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को एक दिन की रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। पीड़ित दीपक ने 9 मार्च 2022 को अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 6 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
लूट व अपहरण का आरोपी तीन वर्ष बाद गिरफ्तार

पलवल। होडल थाना पुलिस ने तीन साल पहले एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट व लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को एक दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि 11 मार्च 2022 को जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी दीपक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि 9 मार्च 2022 को वह अपने गांव से दिल्ली ड्यूटी पर जा रहा था। लेकिन जब वह शाम के पांच बजे नेशनल हाईवे-19 पर स्थित हसनपुर चौक होडल के समीप पहुंचा तो उसकी बाइक को कार सवार पांच लोगों ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर रुकवा लिया और गाडी से उतरकर उसके साथ मारपीट चालू कर दी। जेब में रखे 10 हजार रुपये व मोबाइल फोन आदि लूट लिए। उसके बाद आरोपी उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर बामनीखेडा गांव ले गए। उसने बताया कि अपने घर ले जाकर भी उसके साथ मारपीट की। उसके बाद 10 मार्च वर्ष 2022 को दोपहर 3:00 बजे मारपीट करके घर से भगा दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपहरण व लूटपाट की धारा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 22 मार्च वर्ष 2022 को ही वारदात में शामिल बामनीखेडा गांव निवासी राकेश को गिरफ्तार कर उससे लूटा गया मोबाइल एवं वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद कर जेल भेज दिया था। प्रभारी थाना ने बताया कि अब पुलिस ने मामले में फरार चल रहे बामनीखेड़ा गांव निवासी दूसरे आरोपी काला उर्फ साकेश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में जो फरार चल रहे उन आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें