फायरिंग मामले में फरार दो आरोपी दबोचे
पलवल में जमीन विवाद के चलते हुई फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कुलबीर सिंह और तरुण के रूप में हुई है। अदालत ने दोनों को न्यायिक...
पलवल। शहर थाना पुलिस ने छह जनवरी को गांव पातली में जमीन विवाद के चलते हुए फायरिंग और जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान गांव छपरौला निवासी कुलबीर सिंह और तरुण के रूप में हुई है। भवन कुंड पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बतलाया कि मामले में शहर थाना अंतर्गत पातली गांव में विवादित जमीन के ऊपर हुए विवाद में हथियारों से लैस युवकों ने ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उक्त युवकों ने हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
इस संबंध में गांव पातली निवासी मनोज कुमार के शिकायत पर हथियारों के बल पर जानलेवा हमला सहित संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। मौका से पुलिस ने कारतूसों के खाली खोल, जिन्दा कारतूस और गाड़ियां जब्त कीं। प्रभारी चौकी ने आगे बताया कि मामले में विवेचना के दौरान 18 जनवरी को वारदात में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।