Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice alert borders sealed during lockdown

लॉक डॉउन के दौरान पुलिस अलर्ट, सीमाएं सील

सीमाएं सील रही। बदरपुर बॉर्डर से लेकर पलवल सीमा के सीकरी के अलावा पलवल में कोसी बॉर्डर पर नाके लगाकर अनावश्यक रूप से सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इससे जहां लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 24 March 2020 02:25 AM
share Share
Follow Us on

कोराना वायरस से बचाव के चलते शुरू किए गए लॉकडाउन के तहत सोमवार को फरीदाबाद की सभी सीमाएं सील रहीं। बदरपुर बॉर्डर से लेकर पलवल सीमा के सीकरी के अलावा पलवल में कोसी बॉर्डर पर नाके लगाकर अनावश्यक रूप से सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इससे जहां लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सीकरी में नाका लगाकर रोके वाहन जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को फरीदाबाद सीमा में लॉकडाउन रहने से पुलिस के तेवर सख्त रहे। यहां पलवल की ओर से आने वाले वाहनों को रोकरकर केवल उन लोगों को जाने की अनुमति दी गई, जिन्होंने पुलिस को जाने का संतोषजनक कारण बताया, अन्यथा पुलिस ने वहां से वापस कर दिया।

बस रोककर उतरी सवारी : सीकरी नाके पर तैनात पुलिस ने बल्लबगढ़ की ओर से सवारियों को लेकर जा रही बस रुकवा ली तथा सवारियों को बस से उतरकर अपने कब्जे में ले लिया।

हरियाणा यूपी बॉर्डर पर भी तैनात रही पुलिस : सीमा पर पुलिस तैनात थी, लेकिन पलवल में लॉकडाउन न होने से वाहन चालक बॉर्डर से आसानी से गुजरते रहे। गदपुरी थाने के सामने भी वाहनों के चलने पर कोई रोक टोक नहीं थी। हालांकि फरीदाबाद इलाके में पुलिस पूरी तरह सक्रिय दिखाई दी।

दिल्ली सीमा पर भी अलर्ट रही पुलिस : दिल्ली सीमा पर भी पुलिस अलर्ट दिखाई दी। बॉर्डर पर आने वाले को पूछताछ के बाद ही आने दिया जा रहा था। अंजरोंदा चोक पर तैनात पुलिस ने किसी भी अनावश्यक रूप से सड़कों पर दौड़ रहे वाहन चालकों को रोककर उन्हें वापस कर दिया।

आज से पुलिस के तेवर और भी होंगे कड़े : मंगलवार से पुलिस के तेवर और भी कड़े होने जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त की ओर से कड़े निर्देश मिलने के बाद नाके पर तैनात पुलिस ने वाहन चालकों पर सख्ती बरतने शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने बस अड्डों व बॉर्डर एकत्रित लोगों को वहां से चले जाने को कहा, इसके बाद लोग सड़कों पर पैदल ही अपने गनतव्य के लिए निकल लिए।

पलवल में लॉक डॉउन नहीं रहने से वाहन सड़कों पर बिना रोक टोक दौड़ते नजर आए। यहां तक बना की सब्जी मंडी व सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए घूमते नजर आए। दिल्ली सीमा पर मीठापुर इलाके में पुलिस तैनात रहकर लोगों को घरों में रहने को लेकर वापस भेजती रही। पल्ला थाना पुलिस की ओर से वाहन लोगों को किसी तरह की अनदेखी न करने की सलाह दी गई। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसके बारे में हर थाने से आंकड़े जुटाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें