Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPolice Action After Violent Assault and Robbery in Palwal Home

घर में घुसकर परिवार से मारपीट और लूटपाट

पलवल में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटा और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने महिला के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 15 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर परिवार से मारपीट और लूटपाट

पलवल, संवाददाता। महिला के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मां-बेटा और बहु सहित अन्य के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार, भिडूकी गांव निवासी रेखा रानी ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति अशोक कुमार रेहड़ी से बच्चों के लिए अंडे लेने गए थे। उसी दौरान गांव का ही निवासी रवि ने उनके साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियां दी। उलाहना लेकर वह और उसका बेटा निशांत जब रवि के घर पहुंचे तो रवि, उसकी मां लता और भाभी तीनों जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर धमकी देने लगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके कानों से सोने के कुंडल व मंगलसूत्र लूट लिए, जिससे उसके कान में जख्म हो गया। जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मेडिकल कराने की बात कहकर चले गए। उसकी हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद देर रात आरोपी रवि हथियारों से लैस होकर अपने तीन-चार नकाबपोश साथियों के साथ आए। आरोप है कि उन्होंने पहले घर का मेन गेट का दरवाजा तोड़ा और फिर इसके बाद घर के अंदर घुसकर सारा सामान तोड़ दिया। पीड़िता अपने बच्चों को लेकर घर के अंदर एक कमरे में बंद हो गई। आरोपियों ने घर के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं टूटा तो अवैध हथियार से हवाई फायर किया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी भाग गए। इसकी सूचना उसके पति ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ का वीडियो बनाकर चली गई। इसके बाद तीसरी बार फिर आरोपी आए और झगड़ा करने लगे। उन्होंने फिर तीसरी बार पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

हसनपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें