बिजली के तारों में जीप फंसने से खंभा झुका
एतमादपुर गांव में एक जीप बिजली के लटक रहे तारों में फंस गई। तार खिंचने
एतमादपुर गांव में एक जीप बिजली के लटक रहे तारों में फंस गई। तार खिंचने से खंभा झुक गया। इसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। यह मामला रविवार दोपहर का है।
ओमवीर की दुकान के नजदीक बिजली के तार लटके हुए हैं। जब यहां से यह गाड़ी निकली तो इन तारों में फंस गईं। इसके बाद गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलने पर बिजली निगम का लाइनमैन मौके पर पहुंच गया। यहां से जीप को निकाला गया। तब जाकर यहां बिजली आपूर्ति शुरू हुई।
सूचना न देने पर कारण बताओ नोटिस जारी
फरीदाबाद। सूचना आयोग ने रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज, जिला उद्योग केंद्र को सूचना न देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस 25 हजार रुपये का जुर्माने की चेतावनी देने के बारे में जारी किया गया है। यह जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता रविंद्र चावला ने दी है। उन्होंने बताया कि 17 जून 2020 को आरटीआई के माध्यम से पंजीकृत सोसायटी की कार्यप्रणाली और ऑब्जर्वर की नियुक्ति की प्रक्रिया सहित आठ बिंदुओं के बारे में जानकारी मांगी थी। विभाग ने उन्हें अब तक जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। उन्होंने बताया कि अब आयोग ने सूचना न देने पर जुर्माने
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।