रात 7:50 बजे: सड़कों से लेकर घरों तक बिजली बंद
फरीदाबाद में बुधवार रात 7:50 बजे एक नियोजित ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आतंकी हमले या राष्ट्रीय आपदा के दौरान बिजली कटने की स्थिति में प्रशासन की तैयारियों और जनसहभागिता की...
फरीदाबाद। शहर में बुधवार रात 7:50 बजे सड़कों से लेकर घरों तक बिजली बंद हो गई। हालांकि, यह कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं, बल्कि एक नियोजित ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का हिस्सा था। जिसे प्रशासन ने शहरवासियों और बिजली विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया। रात 10 मिनट के लिए आयोजित की गई मॉक ड्रिल का उद्देश्य आतंकी हमला या राष्ट्रीय आपदा के दौरान बिजली कटने की आपातकालीन स्थिति में प्रशासन की तैयारियों और जनसहभागिता की जांच करना रहा। ड्रिल के तहत रात 7.50 बजे सायरन बजते ही लोगों ने लोगों ने अपने घर की लाइटें, इंन्वर्टर, पर्दा, मोबाइल की लाइटें 10 मिनट के लिए बंद कर दी।
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह का कहना है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शाम 7:50 से 8:00 बजे तक एयर स्ट्राइक के मद्देनजर आयोजित मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। सड़कों से लेकर घरों तक सभी जगह लोगों ने लाइटें बंद कर सहयोग किया। इस तरह का अभ्यास जरूरत पड़ने पर आगे भी किया जाएगा।इस दौरान बिजली विभाग की ओर से शहरी व ग्रामीण इलाकों की सड़कों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें भी 10 मिनट के लिए बंद कर दी गई। मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को आबादी को आपात स्थिति के लिए तैयार करना और दहशत की संभावना को कम करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।