Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPetrol sprinkled on woman tried to set fire

महिला पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश

दहेज उत्पीडऩ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि रेनू ने शिकायत में कहा है कि उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 12 Jan 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

दहेज में बुलेट बाइक न मिलने से नाराज ससुरालियों द्वारा विवाहिता को पेट्रोल डालकर आग लगाने व मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि रेनू ने शिकायत में कहा है कि उसकी शादी फरवरी 2016 में बदरपुर (नई दिल्ली) निवासी देवेंद्र उर्फ गबरू के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि उसका डेढ़ वर्ष का बेटा बीमार हो गया तो उसका इलाज नहीं कराने के चलते उसकी मौत हो गई लेकिन पति देवेंद्र उर्फ गबरू, सास मूर्ति, जेठ पूरन व जेठानी मधु ने उसके साथ अत्याचार कम नहीं किए। पीड़िता का कहना है कि उसके माइके वाले तीन बार में उसके इलाज व खर्चा के लिए एक लाख 10 हजार रुपये भी दे चुके हैं। इसके बावजूद भी उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें