Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPerform special monitoring of micro containment zones

माइक्रो कंटेनमेंट जोन की विशेष निगरानी करें

फरीदाबाद के बाद पलवल में भी कोरोना के मरीज बढ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 24 April 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on
माइक्रो कंटेनमेंट जोन की विशेष निगरानी करें

फरीदाबाद के बाद पलवल में भी कोरोना के मरीज बढ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन सख्त कदम उठाने लगा है। शनिवार को जारी बयान में जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि इसके लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और संबंधित विभागों द्वारा इन क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

जिलाधीश ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड़-19 से संक्रमित मरीजों की अलग-अलग रूप से दैनिक निगरानी सुनिश्चित करने और समय-समय पर सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उप मंडल मजिस्ट्रेट पलवल, होडल और हथीन को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट और कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेनमेंट जोन के स्केलिंग डाउन के आदेश जारी करने के लिए संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में आश्यकतानुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए अधिकृत किया गया है।

संबंधित एसडीएम को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे दैनिक आधार पर कंटेंनमेंट जोन की स्थिति की समीक्षा करें और बैठक की कार्रवाई से भी अवगत करवाएं। इसके अलावा भविष्य में माइक्रो कंटेनमेट जोन घोषित करने के लिए सीएमओ पलवल द्वारा संबंधित एसडीएम को कंटेनमेट योजना के साथ-साथ कोविड-19 मरीजों की सूची भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें