Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPedestrian Dies in Hit-and-Run Accident on National Highway-19

वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत

पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर ट्रैफिक थाने के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वाहन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 28 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत

पलवल,संवाददाता। नेशनल हाईवे-19 पर ट्रैफिक थाने के सामने पैदल पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक की देवरानी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, कैलाश नगर पलवल निवासी किरण ने दी शिकायत में कहा है कि उसका जेठ दिनेश नेशनल हाईवे-19 पर आलापुर फ्लाईओवर के निकट स्थित ट्रैफिक थाना के सामने पैदल नेशनल हाईवे को क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दिनेश को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन को मौके से लेकर फरार हो गया। पीड़िता मौके पर पहुंची तो प्राइवेट एम्बुलेंस का इंतजाम कर अपने जेठ दिनेश को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल लेकर पहुंची। जिला नागरिक अस्पताल से उसके जेठ की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसके जेठ दिनेश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने किरण की शिकायत पर अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया और दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन की पहचान कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें