Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादPassengers will not be able to travel without masks in roadways buses

रोडवेज बसों में मास्क के बिना सफर नहीं कर पाएंगे यात्री

कोविड संक्रमण की खराब स्थिति से निपटने के लिए बसों में हरियाणा रोडवेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 18 April 2021 03:00 AM
share Share

कोविड संक्रमण की खराब स्थिति से निपटने के लिए बसों में हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो ने सख्ती और एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार को लंबे रूट पर निकलने वाली 52 यात्री वाली एक बस में 26 यात्री भेजे गए। इतना ही नहीं लंबे रूट पर चलने वाले सभी चालक-परिचालक को मास्क और सेनेटाइजर भी सौंपे गए। इस दौरान डिपो इंचार्ज हरि सिंह ने बताया कि सभी चालक-परिचालकों यह भी आदेश दिए गए हैं कि जिस यात्री के पास मास्क नहीं हो, उसे पहले मास्क लगाने के लिए कहा जाए, यदि मास्क नहीं लगाए तो उसे बस में सफर नहीं करने दिया जाएगा। हरियाणा रोडवेज प्रशासन ने शनिवार सुबह से बल्लभगढ़ से चण्डीगढ़,यमुनानगर, बैजनाथ, हमीरपुर की ओर जाने वाली सभी बसों को वाया दिल्ली से ही भेजा गया। इन सभी बसों में 52 की बजाय 26 यात्रियों को बैठाया गया। जिसमें पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। इसके अलावा महाप्रबंधक के आदेशानुसार हरियाणा प्रदेश के रेवाड़ी, नारनौल, हिसार,रोहतक व भिवानी की ओर चलने वाली बसों में भी यात्रियों की संख्या को भी 26 कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आदेशों की पालना शनिवार दोपहर बाद से निकलने वाली सभी बसों में शुरू कर दिए गए हैं। इस प्रकार की व्यवस्था प्रतिदिन जारी रहेगी।

फरीदाबाद डिपो में रविवार से होगी बसें सेनेटाइज

फरीदाबाद डिपो के यातायात प्रबंधक नवनीत बजाज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित उनके गतंव्य तक पहुंचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। रविवार सुबह से जो भी बस किसी भी रूट पर निकलेंगी, उसे अवश्य ही सेनेटाइज किया जाएगा। यह आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यात्रियों की टिकट के साथ मास्क की भी होगी चैकिंग

हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रियों को अब मास्क पहनकर बैठना बेहद जरूरी हो गया है,क्योंकि कहीं पर भी विभागीय इंस्पेक्टर टिकट की तरह यात्री का मास्क भी चेक करेंगे। जिन्होंने मास्क नहीं पहना होगा, उस पर जुर्माना लगाने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जुर्माने की राशि मवार से निर्धारित किए जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि कंडक्टर को आदेश कर दिए गए हैं कि वह बिना मास्क के बस में यात्री को नहीं बैठाएं।

बस में सवार प्रत्येक यात्री को कोरोना से बचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। बसों में यात्रियों की संख्या घटा दी गई है। यात्रियों को मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने की अपील की गई है। सभी बसों में छिड़काव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है।

-राजीव नागपाल, महाप्रबंधक, फरीदाबाद डिपो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें