फरवरी में एक करोड़ से रुपये से अधिक के चालान
पलवल पुलिस ने फरवरी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 7,493 वाहनों के चालान काटकर 1.07 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। विशेष अभियान के तहत गलत लेन में चलने, ट्रिपल राइडिंग, गलत पार्किंग...

पलवल। पलवल पुलिस ने फरवरी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 7,493 वाहनों के चालान काटकर 1.07 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने कहा कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, फरवरी में 146 वाहनों को जब्त किया गया। इनमें सबसे अधिक चालान गलत लेन में चलने के 2,905, ट्रिपल राइडिंग के 747, गलत पार्किंग के 1,596, बिना हेलमेट के 1,016, बिना नंबर प्लेट के 852, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों के 31 और बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ने के 26 मामले शामिल हैं। एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि जो लोग चालान भरने में लापरवाही कर रहे हैं, उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा। अब वाहन चालक यूपीआई और क्यूआर कोड के जरिए भी चालान भर सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।