शहर में फैले हुए गंदगी के ढेरों का जल्द होगा सफाया
पलवल नगर परिषद ने शहर में फैली गंदगी को साफ करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। परिषद जल्द ही अर्थमूवर मशीन, ट्रैक्टर-ट्राली और सफाई उपकरण खरीदेगी। यह कदम स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए उठाया गया...
पलवल। शहर में फैले हुए गंदगी के ढेरों का सफाया करने के लिए के लिए नगर परिषद ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जल्द ही नगर परिषद अर्थमूवर मशीन के अलावा ट्रैक्टर-ट्राली तथा सफाई के उपकरण खरीदेगी। जिसके बाद शहर में न तो कहीं भी गंदगी के ढेर दिखाई देंगे तथा न ही नालों व नालियों में गंदगी दिखाई देगी। नगर परिषद ने यह सक्रियता स्वच्छता रैकिंग में हर वर्ष निचले स्तर पर आने के बाद दिखाई है। सफाई उपकरण तथा अर्थमूवर और ट्रैक्टर की खरीद के लिए परिषद द्वारा टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई है व जल्दी उपकरण आने के बाद शहर में स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। बता दें कि शहर पलवल में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। इस गंदगी को साफ करने ले लिए नगर परिषद ने कदम उठाया है। पलवल नगर परिषद सीमा के अंदर दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर भी इतनी गंदगी पड़ी है कि वहां से गुजरने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बदबू के कारण गाड़ियों में भी मुंह पर कपड़ा रखना पड़ता है। जिससे पलवल जिले की तस्वीर भी पर्यटकों के समक्ष गंदी नजर आती है। जिसे देखते हुए नगर परिषद ने अब खुद के उपकरण, जेसीबी तथा ट्रैक्टर-ट्राली खरीदने की योजना बनाई है।
19 साल बाद उपकरण, अर्थमूवर और ट्रैक्टर-ट्राली की होगी खरीद
पलवल नगर परिषद द्वारा 19 साल बाद सफाई उपकरणों के अलावा जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली की खरीद करेगी। इससे पहले वर्ष 2006 में नगर परिषद द्वारा तत्कालीन सरकार में इनकी खरीद की गई थी। उस समय एक अर्थमूवर मशीन, दो से तीन ट्रैक्टर-ट्राली खरीदे गए थे। अब पलवल नगर परिषद दो जेसीबी मशीन, 10 ट्रैक्टर ट्राली और 80 रिक्शे की खरीद करेगी। इसके अलावा अन्य उपकरण भी खरीदे जाएंगे । ट्रैक्टर के लिए सोनालिका कंपनी को ठेका दे दिया गया है और जल्द ही सोनालिका कंपनी के 10 ट्रैक्टर नगर परिषद के पास पहुंच जाएंगे।
नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल का कहना है कि पलवल शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में काम चल रहा है। जहां प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, वहीं साफ-सफाई कर उचित व्यवस्था की जा रही है। शहर में बरसात के मौसम में पानी का भराव न हो उसके लिए जल निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर-ट्राली और रिक्शों के आन के बाद शहर में कहीं भी गंदगी के ढेर दिखाई नहीं देंगे। चेयरमैन ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ-साथ इस बार स्वच्छता रैंकिंग में भी पलवल को नंबर वन पर लाना उनकी प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।