राजकीय आईटीआई पलवल में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित
पलवल में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ने संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' विषय पर चर्चा की गई। साथ ही, सैनिक स्कूल रेवाड़ी में...
पलवल, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पलवल में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने बताया कि संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन केंद्र सरकार की पहल के तहत किया गया। इस अवसर पर ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान विषय पर चर्चा की गई, जिसमें संविधान के मूल सिद्धांतों और निर्माताओं को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में आईटीआई के सभी अनुदेशक, छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। एएनओ कैप्टन उदय सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करते हैं।
---------
सैनिक स्कूल रेवाड़ी में दाखिले के लिए तिथि बढ़ी
पलवल। रेवाड़ी जिले के गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा छठी और नौवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने दी। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट www.exam.nta.ac.in/aissee पर आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 के लिए 75 और कक्षा 9 के लिए 25 सीटें उपलब्ध हैं। परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा, विज्ञान और बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत है और इसका उद्देश्य छात्रों को सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए तैयार करना है। हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए 67% सीटें आरक्षित हैं।
---------
ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू
पलवल। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल द्वारा युवाओं को निशुल्क ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह जानकारी उप निदेशक वीरेंद्र देव आर्य ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष के युवा किसान और बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।
प्रशिक्षण के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृषि कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर 01275-451847 पर संपर्क किया जा सकता है। यह कार्यक्रम युवाओं को आधुनिक खेती में मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।