दर्दनाक : दुकान में भीषण आग, बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
टाउन नंबर-एक बाजार में बुधवार-गुरुवार रात को कंबलों की दुकान में भीषण आग लग गई। आगजनी से दुकान के पीछे कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला की मौत हो...
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
टाउन नंबर-एक बाजार में बुधवार-गुरुवार रात को कंबलों की दुकान में भीषण आग लग गई। आगजनी से दुकान के पीछे कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि दुकान के ऊपर द्वितीय तल बने घर की छत से पड़ोसी की छत पर कूदकर कारोबारी ने अपनी पत्नी-बेटी के साथ जान बचाई। आग कारण कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। करीब 11 घंटे में 10 गाड़ियों की सहायता से आगजनी पर काबू पाया गया। आगजनी से लाखों रुपये के कंबल स्वाहा हो गए। वहीं इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई।
टाउन नंबर-एक में देवेंद्र कुमार नंदलाल एंड संस नाम से कंबल एवं चादरों की दुकान चलाते हैं। दुकान के ऊपर उन्होंने घर बनाया हुआ है। बुधवार रात को वह अपनी दुकान के द्वितीय तल पर बने घर में पत्नी रचना भाटिया और बेटी करीब 16 वर्षीय समृद्धि के साथ सो गए थे। जबकि उनकी करीब 70 वर्षीय मां शकुंतला सीढि़यां न चढ़ पाने के कारण दुकान के पीछे बने कमरे में रहती थीं। दुकान के साथ ही गोदाम भी बना हुआ था। बुधवार-गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे दुकान में आग लग गई थी। ऊपर तक धुआं जाने पर दुकान मालिक और उनके परिवार को आगजनी की पता चला। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जैसे ही कारोबारी और उनके परिवार ने सीढि़यों से नीचे उतरने का प्रयास किया तो वहां आग की लपटें उठ रही थीं। इस वजह से उन्हें, उनकी पत्नी और बेटी को अपने घर की छत से पड़ोसी की करीब सात-आठ फुट नीचे छत पर कूदना पड़ा। नीचे आकर कारोबारी ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों के साथ मिलकर दुकान के पीछे वाले कमरे से कारोबारी की बुजुर्ग मां को निकालने का प्रयास किया। मगर, घर के दरवाजे पर अंदर से ताला लगा हुआ था। इस दौरान एक व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए गीला कपड़ा मुंह से बांधकर अंदर जाने का प्रयास किया। मगर, आग ज्यादा होने और ताला लगा होने के कारण तीन प्रयास करने पर भी वह सफल नहीं हो सका। धुएं के कारण बुजुर्ग महिला भी दरवाजा नहीं खोल सकी। पुलिस ने क्रेन और हाइड्रा की सहायता से दुकान का शटर तोड़ा। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। इससे पहले बिजलीकर्मियों ने दुकान का कनेक्शन भी काटा। आग की लपटें मंद पड़ने पर जब लोग दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी।
10 गाड़ियों को लगाना पड़ा: आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक 10 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी। इन गाड़ियों को पानी लाने के लिए एक-एक चक्कर भी लगाना पड़ा। दुकान के अंदर कंबल और चादर भरी होने के कारण आग भीषण हो गइ थी। घर के अंदर जाने वाले रास्ते में भी कंबल रखे हुए थे। इस वजह से बुजुर्ग महिला को बचाने में दिक्कत आ रही थी। दुकान में सिलेंडर भी रखे हुए थे। यदि सिलेंडर तक आग पहुंचती तो आग और नुकसान कर सकती थी। दुकान के नीचे बेसमेंट भी थी। गुरुवार सुबह करीब 12:00 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने बुजुर्ग महिला की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लोगों से आगजनी से बचने के लिए सुरक्षा उपाय करने के लिए कहा है। बेहतर कार्य करने पर पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।