Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPahadi Village Sarpanch Accused of Destruction and Assault Over Water Body Dispute

सरपंच पर गांव में पंचायत की जमीन को मिट्टी से भरने का आरोप, केस दर्ज

पलवल के पहाड़ी गांव में सरपंच प्रियंका पर जोहड़ और कुएं को नष्ट करने का आरोप है। शिकायत करने पर पीड़ित पर हमला किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 18 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
सरपंच पर गांव में पंचायत की जमीन को मिट्टी से भरने का आरोप, केस दर्ज

पलवल, संवाददाता हथीन उपमंड़ल के पहाड़ी गांव में जोहड़ व कुएं को सरपंच निजी आर्थिक लाभ लेने की नियत से मिट्टी भरकर नष्ट करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसकी शिकायत करने पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर झगड़े में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करा कर जांच शुरू कर दी है। बहीन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार, पहाड़ी गांव निवासी मानसिंह ने दी शिकायत में कहा कि उनके गांव में सोभना नामक एक जोहड़ व कुआ मौजूद है। जोहड़ का पिछली योजना में तत्कालीन सरपंच ने मछली पालन के लिए पट्टे पर छोड़ा था। लेकिन मौजूद सरपंच प्रियंका आर्थिक लाभ लेने की नियत से इस जोहड़ को खत्म कर रही है। सरपंच सरकार और न्यायालय के जोहड़ को खत्म ना करने के आदेशों का उल्लंघन कर रही थी। जिसके संबंध में सात जनवरी को उसने डीसी को शिकायत दी। डीसी ने जांच के लिए डीडीपीओ को जांच के आदेश दिए। डीडीपीओ ने दोनों पक्षों को बुलाकर जांच की और अपनी टीम गठित कर जांच के लिए छह फरवरी को मौके पर भेज दी। छह फरवरी को पीडि़त मान सिंह व अनिल, शिवराम, कल्याण, किरोडी, बलदेव, वीरेन्द्र, देवो पूर्व सरपंच, पूनम व सुधा आदि मौके पर पहुंच गए। डीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो वे उन्हें मौका दिखा रहे थे, उसी दौरान आरोपी ताराचंद, जय प्रकाश, ओमप्रकाश उर्फ कलुआ, सरपंच प्रियंका, सुरेश, समय, संदीप, धर्मो, गोपाल, अभय, उत्तम व कृष्ण हाथों में लाठी, डंडा व फरसा लेकर वहां पहुंच गए। ताराचंद ने कहा कि आज इन्हें शिकायत करने का सबक सिखायेंगे और उनपर हमला बोल दिया। उन्होंने जब टीम के सदस्यों से मौके पर पुलिस बुलाने के लिए कहा तो उन्होंने लाठियों से हमला बोल दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरकारी कर्मचारी वहां से चले गए। इस दौरान अनिल ने 112 पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इस दौरान आरोपियों ने सरकारी ड्यूटी पर तैनात जलकर्मी विजयपाल, मान सिंह व अनिल को लाठी, डंडा व फरसों से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। झगड़ा होता देख लोग एकत्रित हुए तो आरोपी धमकी देकर गए है कि आज तो बच गए आइंदा उन्हें जान से खत्म कर देंगे। बहीन थाना पुलिस ने पीडि़त मान सिंह की शिकायत पर उक्त सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ सोमवार 17 फरवरी को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें