आदेश : गुरुग्राम नौकरी करने गए तो वहीं रहना होगा
-दिल्ली से आवाजाही के लिए इजाजत नहीं: कुंडू
-दिल्ली से आवाजाही के लिए इजाजत नहीं: कुंडू
-राजधानी के कर्मचारियों को घर से ही करना होगा काम
गुरुग्राम। अचलेन्द्र कटियार
तीसरे लॉकडाउन में भले ही सरकारी और निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमति मिल गई है पर दिल्ली में रहने वाले कर्मचारियों को फिलहाल घर से ही काम करना पड़ेगा। हरियाणा सरकार के कड़े रख के चलते फिलहाल दिल्ली बार्डर पर आवागमन खुलने की उम्मीद नहीं है।
हरियाणा सरकार के अतरिक्त मुख्य सचिव और कोरोना संक्रमण के लिए गुरुग्राम के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए वी एस कुंडू ने बुधवार को साफ कहा कि दिल्ली कोरोना संक्रमण का बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ। पिछले एक हफ्ते में राज्य में जो मरीज सामने आए हैं, उनमें से अधिकतर का संबंध दिल्ली से निकला है। ऐसी स्थिति में रोज कोई आए और जाए, ऐसा ठीक नहीं है। कुंडू ने ‘हिन्दुस्तान से कहा कि सरकार के स्तर पर जब जरूरत महसूस हुई, इसके बाद ही बार्डर सील किए गए।
कार्यस्थल पर क्वारंटाइन होना होगा :
कुंडू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ऐसे अधिकारी जिनकी कंपनी या दफ्तर के संचालन में अहम भूमिका है वे अपना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देते हुए सरल हरियाणा वेबसाइट से वन टाइम पास ले सकते हैं। इसके बाद उन्हें कार्य स्थल पर क्वारंटाइन होकर रहना पड़ेगा। कुंडू ने साफ किया कि रोज की आवाजाही बिल्कुल नहीं हो सकती है। कुंडू से जब पूछा गया कि क्या सरकार वीकली पास जारी करने पर विचार कर रही है? तो उन्होंने कहा कि वीकली पास की व्यवस्था अगर अमल में आती है तो यह सिर्फ और सिर्फ आपात सेवाओं से जुड़े चिकित्सकों के लिए होगा।
तिहाई स्टाफ के साथ दफ्तर खोलने की छूट :
गौरतलब है कि दिल्ली और गुरुग्राम दोनों स्थानों पर निजी दफ्तरों को तिहाई स्टॉफ के साथ काम करने की छूट दी गई है। गुरुग्राम में करीब 300 ऐसी कंपनी हैं जिनके कर्मचारी बड़ी संख्या दिल्ली या फिर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे शहरों में रहते हैं। उधर, दिल्ली को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी कड़ा रुख बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक दबाव पड़ेगा तो भी बार्डर सील रहेंगे। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत जिलों की सीमा दिल्ली से लगी हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या में यही चार जिले हरियाणा में शीर्ष पर हैं। यहां अब तक क्रमश: 87, 77,65 और 78 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।