Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsOne-Day Film Making Workshop at DAV Shatabdi College Faridabad

छात्रों को फिल्म निर्माण की बारीकियां सिखाई

फरीदाबाद के डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा एक दिवसीय फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि विजय भटोटिया ने फिल्म निर्माण के तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 1 March 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों को फिल्म निर्माण की बारीकियां सिखाई

फरीदाबाद। एनआईटी-3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की ओर से एक दिवसीय फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन कराया। इसमें मशहूर थिएटर कलाकार, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक विजय भटोटिया मुख्य अतिथि रहे। जबकि दिल्ली स्थित कमला नेहरू महाविद्यालय के सहायक प्रवक्ता डॉ. रविंदर सिंह मुख्य वक्ता रहे। इस दौरान छात्रों को फिल्म निर्माण से जुड़ी कार्यशैली, सिद्धांतों और बारीकियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर विजय भटोटिया ने छात्रों को फिल्म निर्माण के तीन चरणों -प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के संबंध में जानकारी दी। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि आज भी फिल्मों की पटकथाओं में लैंगिक विभेदीकरण दिखाई देता है। वर्तमान निर्माताओं को महिला सशक्तिकरण और महिला केंद्रित विषयों पर फिल्म निर्माण करने पर जोर देना चाहिए।

मुख्य वक्ता डॉ. रविंदर सिंह ने छात्रों को पटकथा लेखन से जुड़ी मूलभूत बातें और सिद्धांतों को अलग-अलग दौर की फिल्मों के उदाहरणों के साथ समझाया। उन्होंने थीम, टोन, सीन सेटिंग, करैक्टर बिल्डिंग, डायलॉग लेखन और पटकथा के ग्राफ को बड़ी ही बारीकी से समझाया। उन्होंने छात्रों को पटकथा लेखन की एक छोटी सी गतिविधि में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सिंह ने अप्रैल माह में रोहतक में आयोजित होने वाले हरियाणा फिल्म समारोह के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी और इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें