Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsOld Faridabad Market Road Deteriorates Within Three Months Local Traders Demand Action

तीन माह में ही टूटने लगी सड़क

फरीदाबाद के ओल्ड मार्केट में बनाई गई नई सड़क तीन महीने में ही खराब हो गई है। सड़क पर कई जगह गड्ढे और रोड़ी उखड़ गई है, जिससे राहगीरों और व्यापारियों को कठिनाई हो रही है। व्यापारियों ने नगर निगम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 23 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
तीन माह में ही टूटने लगी सड़क

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में बनी नई सड़क तीन महीने में ही उखड़ने लगी है। सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि कई जगहों पर रोड़ी उखड़ चुकी है और गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थानीय व्यापारी और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में करीब 800 दुकाने हैं। मार्केट को जोड़ने के लिए सेक्टर-29 चौक से ओल्ड फरीदाबाद चौक तक करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क है। व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से खस्ताहाल सड़क को करीब तीन माह पहले से नए सिरे से बनाया गया था। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बोधराज मक्कड़ का आरोप है कि नगर निगम ने इस सड़क के निर्माण में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया, जिससे यह इतनी जल्दी जर्जर हो गई। जगह-जगह रोड़ी निकल रही है और गड्ढे बन गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

राहगीरों को हो रही परेशानी

मार्केट की मुख्य सड़क होने के कारण इससे रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन इसकी खराब स्थिति से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी खराब हो जाती है।

पिछले सप्ताह संयुक्त आयुक्त ने टीम के साथ किया था सड़क का निरीक्षण

एसोसिएशन के प्रधान बोधराज मक्कड़ ने बताया कि पिछले दिनों व्यापारियों की मांग पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त राजेश प्रजापति ने टीम के साथ सड़क का जायजा लिया था। खस्ताहाल सड़क को लेकर अधिकारियों से बातचीत भी कि थी। इसके साथ ही उन्होंने मार्केट में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। संयुक्त आयुक्त ने आश्वासन दिया था कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सड़क की हालत पर ध्यान दिया जा रहा है चुनाव बाद इसकी मरम्मत कराई जाएगी। अगर ठेकेदार की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - बिरेंद्र कर्दम, मुख्य अभियंता, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें