Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNurse Falls Victim to Cyber Fraud Loses 39 600 in Credit Card Scam

निजी अस्पताल की नर्स के साथ साइबर अपराधियों ने की ठगी

बल्लभगढ़ की एक नर्स सुखविंद्र कौर से साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड सक्रिय करने के नाम पर 39,600 रुपये ठग लिए। नर्स ने एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। धोखाधड़ी के तहत फोन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 27 Dec 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on
निजी अस्पताल की नर्स के साथ साइबर अपराधियों ने की ठगी

बल्लभगढ़, संवाददाता। एक निजी अस्पताल की नर्स से साइबर अपराधियों क्रेडिट कॉर्ड शुरू करने के नाम पर 39,600 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंद्रा कॉलोनी निवासी सुखविंद्र कौर ने बताया कि वह सेक्टर-8 सर्वोदय अस्पताल में नर्स है। उन्होेंने नवम्बर माह में एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। उनका खाता भी उसी बैंक में है। उसके बाद 26 नवम्बर को उसके फोन पर एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर किसी ने फोन किया और उसने उससे क्रेडिट कॉर्ड को एक्टिव करने के लिए कहा। उसने मना कर दिया। उसके बाद 27 नवम्बर को उसके पास 12.30 बजे फोन आया और उसने फिर से क्रेडिट कॉर्ड को एक्टिव करने के लिए कहा। उसके बाद उसने उन्हें कॉर्ड की दोनों ओर से फोटो मांगी। उसने उसे कॉर्ड के दोनों ओर से फोटो खीचकर व्हाट्सएप कर दिया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने उनसे गोपनीय जानकारी हासिल करके उसके क्रेडिट कॉर्ड से एचडीएफसी का बैंक कर्मचारी बनकर दो बार में 39,600 रुपये निकाल लिए। उसने तुरंत पुलिस प्रशासन को शिकायत कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें