नूंह की 60 सड़कों का नए सिरे से निर्माण होगा
नूंह बाजार में यातायात जाम और गंदगी से राहत के लिए नगर परिषद ने 18 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। इसमें 60 सड़कों का पुनर्विकास, जल निकासी की समस्या का समाधान और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शामिल है।...
नूंह। नूंह बाजार में यातायात जाम और गंदगी से लोगों को राहत मिलेगी। बाजार अब पूरी तरह से नए रूप में नजर आएगा। इसके पुनर्विकास के लिए नगर परिषद ने एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है, जिसके तहत करीब 18 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यहां 60 सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। एक साल में इन विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। नूंह बाजार में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बन चुकी है, जिससे ग्राहकों और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब नगर परिषद की योजना के तहत बाजार की सभी सड़कों का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा, ताकि जाम की समस्या को कम किया जा सके। सड़कें चौड़ी की जाएंगी। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी और ग्राहकों को खरीदारी में कोई कठिनाई नहीं होगी। नगर परिषद के अधिकारियों के मुताबिक नूंह बाजार में जल निकासी की समस्या भी थी, खासकर बारिश के मौसम में नाले ओवरफ्लो हो जाते थे, जिससे सड़कों पर पानी भर जाता था। अब नगर परिषद ने नालों का नया निर्माण करने का फैसला लिया है, जिसके लिए 5 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इस परियोजना से बाजार में जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी और सड़कें हमेशा साफ-सुथरी रहेंगी।
बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा
बाजार में अतिक्रमण भी एक बड़ी समस्या है। जिसके कारण न केवल ट्रैफिक की समस्या पैदा होती थी, बल्कि बाजार का माहौल भी गंदा और अव्यवस्थित हो गया था। अब नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है, ताकि दुकानें और सड़कें व्यवस्थित रूप से विकसित हो सकें। इसके बाद ग्राहकों और दुकानदारों को एक साफ, व्यवस्थित और आरामदायक वातावरण मिलेगा। इसके अलावा नगर परिषद के कार्यों के तहत नया नगर परिषद भवन भी बनेगा, जिसका निर्माण 2 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस नए भवन से नगर परिषद के कार्यों में तेजी आएगी और बाजार में विकास के लिए और अधिक योजनाओं को लागू किया जा सकेगा।
नूंह बाजार में लगभग हजारों दुकानें हैं और करीब 200 से ज्यादा गांवों के लोग इस बाजार पर निर्भर हैं। इस विकास योजना से न केवल ग्राहकों को आराम मिलेगा, बल्कि दुकानदारों को भी अपने व्यापार को और बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी। सड़कें चौड़ी होने से दुकान के सामने खड़ी होने वाली गाड़ियों की समस्या भी हल हो जाएगी और दुकानदारों को अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने में सहूलियत होगी।
दुकानदार साहिल, राकेश का कहना है कि नगर परिषद की योजना से नूंह बाजार में यह विकास कार्य न सिर्फ ग्राहकों और दुकानदारों के लिए लाभकारी साबित होगा, बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। अब नूंह बाजार में खरीदारी करना और यहां व्यापार करना दोनों ही आसान और सुविधाजनक होगा।
नगर परिषद ने बाजार के विकास के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस रकम से सड़कें, नाले, अतिक्रमण हटाने और नगर परिषद के कार्यालय के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। इस योजना से न सिर्फ बाजार की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि लोगों को यहां आने-जाने में भी आसानी होगी।
-संजय मनोचा, अध्यक्ष, नगर परिषद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।