मामलों का समय पर निवारण सुनिश्चित करें : एसडीएम
नूंह में सोमवार को समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सात शिकायतें प्राप्त हुईं। एसडीएम अश्वनी कुमार ने अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान सरकार की...
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 21 April 2025 11:59 PM

नूंह। नूंह में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में सात शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके जल्द समाधान के निर्देश एसडीएम अश्वनी कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिए। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुए शिविर में एसडीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं को हल करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें और प्रार्थियों को भी सूचना दें। हर सोमवार और गुरुवार को जिला व उपमंडल स्तर पर ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को त्वरित राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।