Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNSS volunteers took oath to improve the village

एनएसएस स्वंयसेवकों ने ली गांव बेहतरी की शपथ

से मिर्जापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन बतौर मुख्य वक्ता गांव मिर्जापुर के सरपंच महिपाल आर्य पहुंचे। उन्होंने स्वंयसेवकों को संबोधित करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 3 March 2020 06:45 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस स्वंयसेवकों ने ली गांव बेहतरी की शपथ

फरीदाबाद। कार्यालय संवाददातासेक्टर-16 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की ओर से मिर्जापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को बतौर मुख्य वक्ता गांव मिर्जापुर के सरपंच महिपाल आर्य पहुंचे। उन्होंने स्वंयसेवकों को बताया कि ग्रामीण और शहरी परिवेश में क्या अंतर है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से ग्रामीण इलाकों के उत्थान में सहयोग देने की अपील भी की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचना सैनी ने बताया कि युवाओं को समाज सेवा से जोड़ना की शिविर का मकसद है। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल बलबीर कौर ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान युवाओं के साथ मिलकर गांव में जागरूकता और स्वच्छता का काम प्रमुखता से करेंगे। इस दौरान स्वंयसेवकों ने गांव की बेहतरी में सहयोग देने की शपथ ली। मौके पर डॉ. रमण कुमार और प्रभाकर कुमार भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें