Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNSS Unit Launches Anti-Drug Campaign at Faridabad Women s College

पोस्टर मेकिंग में गुड्डी और स्लोगन लेखन में सपना प्रथम

राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16ए में सोमवार को एनएसएस इकाई द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया। इसमें जिलास्तरीय पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, लेखन प्रतियो

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 7 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टर मेकिंग में गुड्डी और स्लोगन लेखन में सपना प्रथम

फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16ए में सोमवार को एनएसएस इकाई द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया। इसमें जिलास्तरीय पोस्टर मेकिंग, स्लोगन , लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। प्रतियोगिता में जिले के 20 महाविद्यालयों से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पोस्टर मेकिंग में गुड्डी एवं स्लोगन लेखन में सपना ने प्रथम स्थान हासिल किया । जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्राचार्य डॉ. सुनिधि सिंह ने नशामुक्ति अभियान की रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इससे हम सबको मिलकर लड़ना होगा। एनएसएस की नोडल अधिकारी डा. रचना ने बताया कि पोस्टर मेंकिंग में राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान की छात्रा गुड्डी ने प्रथम, शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिगांव की छात्रा अनुष्का ने द्वितीय एवं केएल मेहता महाविद्यालय की छात्रा दिव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन लेखन में राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान की ही छात्रा सपना, अग्रवाल महाविद्यालय की तन्नू तथा मानव रचना विश्वविद्यालय की प्रज्ञयी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें