ओवरलोड के खात्मे के लिए एनआईटी में लगेंगे 25 ट्रांसफार्मर
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए एनआईटी मंडल में 25 ट्रांसफार्मर लगाने जा रहा...
- वर्तमान में 40 ट्रांसफार्मर फिलहाल लगाए जा चुके हैं -एनआईटी मंडल में गत वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत बढ़ा लोडफरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए एनआईटी मंडल में 25 ट्रांसफार्मर लगाने जा रहा है। एनआईटी मंडल में पांच उपमंडल हैं। प्रत्येक उपमंडल में पांच-पांच ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। नए ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को ओवरलोड की वजह से लगने वाले कट नहीं झेलने होंगे। एनआईटी मंडल में उपमंडल नंबर-एक, उपमंडल नंबर-दो, उपमंडल तीन नंबर, उपमंडल नंबर-पांच और जवाहर कॉलोनी उपमंडल आते हैं। इनमें टाउन नंबर-पांच, टाउन नंबर-एक, नेहरू ग्रउंड, एसी नगर, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, जनता कॉलोनी, सारन, कपड़ा कॉलोनी, मुजेसर, सेक्टर-24, सेक्टर-22, सेक्टर-23, संजय कॉलोनी, जीवन नगर गोंच्छी आदि इलाके आते हैं। एनआईटी मंडल के अंतर्गत एक लाख 10 हजार 634 उपभोक्ता हैं। जबकि इस मंडल में पांच लाख 71 हजार 425 किलोवाट का लोड हो चुका है। गत वर्ष यह लोड पांच लाख 61 हजार 375 किलोवाट का था। लोड बढ़ने पर बिजली निगम ने उक्त इलाके में 25 ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया। बिजली निगम से मंजूर होने के बाद विभाग ने यहां पर ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू कर दी है। --40 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं: बिजली निगम ने पिछले दिनों एनआईटी में कुल 65 ट्रांसफार्मर लगाने मंजूर किए थे। इनमें से 40 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। अब सिर्फ 25 ट्रांसफार्मर लगाए जाने बाकी हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ये ट्रांसफार्मर भी जल्द लगाए दिए जाएंगे। --कपड़ा कॉलोनी में रही थी ज्यादा दिक्कत: कपड़ा कॉलोनी सहित एक-दो कॉलोनियों में पिछले गर्मी के मौसम में बिजली कट की समस्या ज्यादा रही थी। इस वर्ष विभाग इस इलाके में ओवरलोड की समस्या खत्म करने के काम करने में जुटा हुआ है। विभाग कपड़ा कॉलोनी इलाके का फीडर भी अलग कर रहा है। ताकि किसी भी सूरत में यहां बिजली कट लगाने की नौबत न आए। --‘एनआईटी मंडल में गत वर्ष के मुकाबले करीब 10 प्रतिशत लोड बढ़ गया है। यह विभाग की जानकारी में है। इसीलिए यहां लोड खत्म करने के लिए 25 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि ट्रांसफार्मर लगने के बाद गर्मी के मौसम में ओवरलोड की वजह से लगने वाले बिजली कट नहीं लगेंगेजितेंद्र कुमार ढुल, कार्यकारी अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।