Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादNHAI begins preparations to start traffic on Faridabad Expressway from October

डीएनडी-केएमपी पर अक्तूबर से वाहन दौड़ने लगेंगे

एनएचएआई ने अक्तूबर से फरीदाबाद एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दौड़ाने की तैयारी शुरू की है। फ्लाईओवर का काम 20 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। टोल फ्री एक्सप्रेसवे का वाहन चालक वाहन चलाकर सीधे...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 5 Aug 2024 11:06 PM
share Share

फरीदाबाद (केशव भारद्वाज)। एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) प्रबंधन ने फरीदाबाद की सीमा में 148एनए-डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर अक्तूबर से ट्रैफिक दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर की सीमा में एक्सप्रेसवे के काम डेट लाइन अब आगे बढ़ गई है। रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से काम में देरी हो रही थी, इस वजह से एनएचएआई प्रबंधन इसकी समयसीमा बढ़ाई है। मौजूदा समय में शहर की सीमा में इस एक्सप्रेसवे का अंतिम चरण का काम चल रहा है। इसमें सर्विस सड़क, एक्सप्रेसवे के दोनों ओर आस-पास की सड़कों से जोड़ने के लिए रैंप, सफेद पट्टी, जेबरा क्रॉसिंग, स्ट्रीट लाइट, पौधारोपण और साइन बोर्ड लगाने का काम चल रहा है। वहीं, सेक्टर-तीन-आठ, बीपीटीपी फ्लाईओवर, सेक्टर-37 फ्लाईओवर आदि में स्लैब जोड़ने का काम चल रहा है। 20 दिन के अंदर सभी फ्लाईओवर का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन फ्लाईओवर का छिटपुट काम ही बचा हुआ है। एनएचएआई प्रबंधन को उम्मीद है कि 30 सितंबर तक दिल्ली-फरीदाबाद के मीठापुर बॉर्डर से सेक्टर-65 तक एक्सप्रेसवे तक फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा। इस कार्य के होते ही 59 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में से हरियाणा की सीमा में 46.5 किलोमीटर का काम पूरा हो जाएगा। सेक्टर-65 से लेकर पलवल के मंडकौला गांव तक एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दौड़ रहा है। अक्तूबर से वाहन चालक दिल्ली के मीठापुर से चढ़कर सीधे मंडकौला गांव तक आवाजाही कर सकेंगे।

किरंज गांव में टोल शुरू हो चुका

दिल्ली और फरीदाबाद की सीमा में यह एक्सप्रेसवे टोल फ्री होगा। पलवल के मंडकौला गांव से पहले किरंज गांव में इस एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा शुरू हो चुका है। दिल्ली महारानी बाग से लेकर फरीदाबाद के कैल गांव में दिल्ली-आगरा-हाईवे पर उतरने-चढ़ने के लिए बनाए गए इंटरचेंज तक टोल फ्री यात्रा कर सकते हैं। फरीदाबाद से दिल्ली आने-जाने के लिए यह पहला टोल फ्री एक्सप्रेसवे होगा।

दिल्ली सीमा में अगले वर्ष काम पूरा होगा

दिल्ली के महारानी बाग के पास डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होने वाले 59 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में से 12.5 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली की सीमा में बन रहा है। दिल्ली की सीमा में निर्माण कार्य देरी से शुरू हुआ था। सात किलोमीटर से ज्यादा हिस्सा एलिवेटेड है। दिल्ली की सीमा में यह एक्प्रेसवे अगले वर्ष मार्च माह के बाद पूरा हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें