गांव प्रतापगढ़ से मादलपुर तक सड़क का निर्माण शुरू
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ से सोहना के बीच सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। पहले चरण में चार किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क परिवहन को सुगम बनाएगी और...

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ से सोहना के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत प्रतापगढ़ से मादलपुर तक सड़क बनाई जा रही है, जिससे इस रोड से आवाजाही करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। प्रथम चरण में चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण में इसे मादलपुर से सोहना तक विस्तार दिया जाएगा।इस योजना को चार माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बल्लभगढ़-पाली-सोहना मार्ग करीब 24 किलोमीटर लंबा है। क्षेत्र की मुख्य सड़क होने के कारण इस रोड पर वाहनों का भारी दवाब रहता है। इस कारण सुबह-शाम भारी जाम की समस्या रहती है। खासकर सोहना रोड से पाली चौक तक करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक से डेढ घंटे का समय लग जाता है। दूसरा मार्ग बल्लभगढ़ से गुरुग्राम नहर के साथ बनी सड़क है। नहर साथ बनी चार किलोमीटर लंबी यह सड़क आगे मादलपुर को जोड़ती है, जो अभी खस्ताहाल अवस्था है। इस चार किलोमीटर लंबी सड़क पर एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां बस चुकी है, जिनमें हजारों लोग निवास करते हैं। सड़क की खस्ता हालत के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान सड़क में जलभराव और गड्ढों की समस्या हो जाती थी, जिससे आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। पैदल यात्रियों को भी कच्चे रास्तों पर चलना पड़ता है। लेकिन अब सड़क के पक्के निर्माण से इन सभी दिक्कतों से निजात मिलने की उम्मीद है। सड़क निर्माण परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में प्रतापगढ़ से मादलपुर तक सड़क बनाई जाएगी, जिसकी कुल लंबाई चार किलोमीटर होगी। निर्माण कार्य दौरान उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क टिकाऊ और मजबूत रहे। निर्माण कार्य की निगरानी के लिए लोक निर्माण विभाग की एक विशेष टीम तैनात की गई है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क के बन जाने के बाद क्षेत्र में आवागमन बहुत आसान हो जाएगा। पहले चरण के पूरा होने के बाद सड़क को मादलपुर से सोहना तक बढ़ाने की योजना है। यह विस्तार क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। वर्तमान में बल्लभगढ़ से सोहना जाने के लिए यात्रियों को खराब सड़कों और जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन इस नई सड़क के बनने के बाद यात्रा का समय कम हो जाएगा और यातायात सुचारू हो जाएगा।
क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा
सड़क निर्माण से न केवल परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा बल्कि स्थानीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रतापगढ़, मादलपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसान अपनी फसलों और अन्य उत्पादों को बाजारों तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। इसके अलावा, यहां के छोटे व्यापारियों को भी अपने सामान की आपूर्ति के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। नई सड़क बनने से स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और आपातकालीन सेवाओं को भी लाभ मिलेगा। अभी तक ग्रामीणों को अस्पताल जाने में काफी समय लगता था, लेकिन इस सड़क के बन जाने के बाद एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं तेजी से उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा बल्लभगढ़ सोहना रोड पर जाम की स्थिति में वाहन चालक इस सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे।
सड़क निर्माण से लोगों में खुशी
सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय निवासियों में खुशी है। लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे थे, लेकिन अब जाकर उनकी उम्मीदें पूरी हो रही हैं। यादराम कॉलोनी निवासी संजय चौहान ने बताया कि सड़क की हालत बहुत खराब थी। बारिश में यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता था। पक्की सड़क बनने से काफी राहत मिलेगी। जीवन नगर निवासी पूजा देवी ने कहा कि हमारे बच्चे स्कूल जाने के लिए इस सड़क से गुजरते हैं। गड्ढों और धूल के कारण बहुत दिक्कत होती थी। अब पक्की सड़क बनने से उनका सफर आसान होगा।
सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ जगह बिजली की लाइनें बीच में आ रही है।इन्हें भी जल्द दूर कराया जाएगा और काम को गति दी जाएगी।
- प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।