Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNew Library Inaugurated in Palwal with Support from Pranab Mukherjee Foundation

लाइब्रेरी से ज्ञान और मानसिक विकास को मिलेगा बढ़ावा: सीईओ जितेंद्र कुमार

पलवल के गांव कोंडल में प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन और शाईन फाउंडेशन के सहयोग से एक नई लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन जिला परिषद पलवल के सीईओ जितेंद्र कुमार ने किया। लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 6 March 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
लाइब्रेरी से ज्ञान और मानसिक विकास को मिलेगा बढ़ावा: सीईओ जितेंद्र कुमार

पलवल। जिले के गांव कोंडल में प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन और शाईन फाउंडेशन के सहयोग से एक नई लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन वीरवार को जिला परिषद पलवल के सीईओ जितेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें धीरज विरमानी, करण वधवा, शिवानी चौधरी, तुलाराम, सुरेश चंद सरपंच और अन्य लोग शामिल थे। सीईओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि लाइब्रेरी शिक्षा और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यहां विभिन्न विषयों पर किताबें, जर्नल और शोध पत्र उपलब्ध होते हैं, जो विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी का शांत वातावरण एकाग्रता बनाए रखने में मदद करता है, जिससे लोग बिना किसी रुकावट के अध्ययन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई लाइब्रेरी अब ऑनलाइन संसाधन भी उपलब्ध कराती हैं, जिससे लोग घर बैठे अध्ययन कर सकते हैं। नियमित रूप से लाइब्रेरी जाने से पढ़ने की आदत विकसित होती है, जो ज्ञान बढ़ाने के साथ मानसिक विकास में भी सहायक होती है। इस अवसर पर हरीचंद, बंशीलाल, सुंदर, धर्मू, सतबीर, किशन नंबरदार और अमरचंद सहित कई लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।