Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादNew feeders will be built in areas with no load for overload areas

बिना कट बिजली के लिए ओवरलोड वाले इलाकों में नए फीडर बनाए जाएंगे

ओवरलोड की वजह से लगने वाले बिजली कट खत्म करने के लिए विभाग एक कदम और आगे बढ़ गया है। विभाग ने अब 300 एम्पीयर तक लोड वाले फीडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 4 March 2020 07:43 PM
share Share

अच्छी खबर: - बिना कटौती बिजली के लिए ओवरलोड वाले इलाकों में नए फीडर बनाए जाएंगे, गर्मी के मद्देनजर 300 एम्पीयर लोड वाले11 फीडर छांटे गएफरीदाबाद। केशव भारद्वाज ओवरलोड की वजह से लगने वाले बिजली कट खत्म करने के लिए विभाग एक कदम और आगे बढ़ गया है। विभाग ने अब 300 एम्पीयर तक लोड वाले फीडर चिन्हित कर उन्हें बांटने का निर्णय लिया है। ताकि गर्मी के मौसम में शहर के लोगों को बिजली की तकलीफ न झेलनी पड़े। ऐसे फीडर की संख्या 11 है। नए फीडर बनने से 50 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ होगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक विभाग 300 एम्पीयर से ज्यादा लोड वाले फीडर को बांटा गया था। इस माह विभाग ने बिजली निगम के छह उपमंडलों में 300 एम्पीयर लोड वाले 11 फीडर छांटे हैं। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि गर्मी के मौसम में यहां ज्यादा लोड बढ़ सकता है। विभाग ने एसजीएम नगर, जवाहर कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी, तिलपत और बल्लभगढ़ इलाके के इलाके में इन फीडर की पहचान की है। 30 अप्रैल तक पूरा होगा काम: विभाग ने इस कार्य को पूरा करने के लिए 30 अप्रैल की मियाद तय की है। विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल के बाद बिजली की ज्यादा मांग बढ़ेगी। इसीलिए अप्रैल माह के अंदर इस कार्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। -----आईपीडीएस के तहत बन रहे 65 फीडर से अलग हैं ये फीडर: इंटीग्रेटिड पावर डेवलेपमेंट स्कीम(आईपीडीएस) के तहत शहर में 65 नए फीडर बनाए जा रहे हैं। इनमें से 20 से ज्यादा फीडर शुरू हो चुके हैं। बाकी फीडर भी कभी भी शुरू हो सकते हैं। विभाग का दावा है इन फीडर का काम पूरा होते ही ओवरलोड खत्म हो जाएगा। वायफरकेड किए जाने वाले 11 नए फीडर उक्त फीडर से अलग हैं। -----------------------गर्मी के मौसम में 1071 मेगावाट तक पहुंची थी बिजली की मांग: गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ जाती है। इससे बिजली लाइन, बिजलीघर और ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ जाता है। लोड की वजह से कहीं तार टूट जाते हैं तो कहीं पर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। गर्मी और सर्दी के मौसम में जिले में निम्नलिखित मेगावाट की मांग रही थी। मेगावाट --- माह 966 जून 20191016 जुलाई -20191072 अगस्त -2019 1034 सितंबर -2019 894 जनवरी 2020 700 से ज्यादा फरवरी 2020660 मार्च 2020दो तीन घंटे के लग रहे थे बिजली कट: गत वर्ष गर्मी के मौसम में अलग-अलग इलाकों में दो से तीन घंटे के बिजली कट लग रहे थे। वहीं 24 घंटे में सात-आठ ब्रेकडाउन हो जाते थे। बिजली कट के ये इलाके कॉलोनियों में थे। हालांकि सेक्टर एरिया में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही थी। इस बार विभाग ने कॉलोनियों में भी बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। --‘बिजली निगम इस बार गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए तीन स्तर पर काम कर रहा है। फीडर, जंपर और ट्रांसफार्मर की मरम्मत चल रही है। वहीं ओवरलोड वाले फीडर को चिन्हित कर नए फीडर बनाए जा रहे हैं। अब 11 नए फीडर वायफरकेड करने का निर्णय लिया गया हैपीके चौहान, अधीक्षण अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ये है स्थिति5.57 लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं जिले में 3154 मेगावाट का लोड मंजूर है जिले में 1912 हेल्पलाइन नंबर पर बिजली समस्याओं के लिए फोन करें-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें