तीन साल के मासूम के पैरों पर हाइड्रा चढ़ाया
बल्लभगढ़ के गांव मुजेडी में एक हाइड्रा चालक ने लापरवाही से तीन साल के बच्चे दीपेश के पैरों पर चढ़ा दिया। उसका पांच साल का भाई पास में खाना खा रहा था। दीपेश की हालत नाजुक है और उसे दिल्ली एम्स ट्रामा...

बल्लभगढ़। गांव मुजेडी में निर्माणाधीन कंपनी वाली जगह पर गहरी नींद में सो रहे तीन साल के एक मासूम बच्चे के पैरों पर एक हाइड्रा चालक ने लापरवाही से चलाते हुए चढ़ा दिया। जबकि उसका पांच साल का भाई पास में ही खाना खा रहा था। घायल मासूम को दिल्ली एम्स ट्रामा सेंटर में भती कराया गया। जिसकी हालत बेहद नाजुुक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यूपी के गांव चौका जिला महोबा निवासी दयाचंद ने बताया कि वह फिलहाल मुजेड़ी गांव में रह रहा है। वह अपने परिवार के साथ यहीं रहता है। वह गली नंबर-4 में निर्माणाधीन कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी भी वहीं काम करती है। 25 अपै्रल को करीब 11 बजे उसके घर के बाहर रास्ते में उसके दो बच्चे मौजूद थे। बड़ा बेटा आयुश उम्र 5 साल खाना खा रहा था और दीेपेश उम्र 3 साल सो रहा था।तभी एक हाइड्रा चालक ने लापरवाही से चलाकर उसके बेटे दीपेश के ऊपर सीधा चढा दिया। क्रैन के दोनो पहिए उसके बेटे के पैरों पर से चलते हुए निकल गए और वहां हाइड्रा छोड़कर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।