Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादNational Unity Festival Celebrated with Art Festival at PM Shri Kendriya Vidyalaya

केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया कला उत्सव

फरीदाबाद के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर दो में शनिवार को राष्ट्रीय एकता पर्व के तहत कला उत्सव मनाया गया। इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल के छात्रों ने संगीत, नृत्य, नाटक और दृश्य कला में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 28 Sep 2024 11:18 PM
share Share

फरीदाबाद। एनआईटी चार स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर दो में शनिवार को राष्ट्रीय एकता पर्व के अन्तर्गत कला उत्सव मनाया गया। इसमें फरीदाबाद,गुरुग्राम और पलवल समेत सात केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। कला शिक्षक शाहिद अली एवं संगीत शिक्षक संजय कुमार आदि ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र संगीत, नृत्य, नाटक और दृश्य कला आदि कलात्मक श्रेणियों की एक विस्तृत श्रृंखला में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या ममता शेखर के द्वारा की गई। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए खुद को अभिव्यक्त करने और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। छात्रों ने तेलंगाना राज्य के शास्त्रीय, लोक और समकालीन संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें