Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMystery of Burned Human Skeleton Near IMT Powerhouse in Ballabgarh

कंकाल का डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

बल्लभगढ़ में आईएमटी बिजलीघर के पास एक जलते हुए इंसान की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर मिले कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 10 Feb 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
कंकाल का डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

बल्लभगढ़, संवाददाता। आईएमटी के अंदर बिजलीघर के पास शनिवार देर रात केमिकल डालकर जलने वाले इंसान की शिनाख्त नहीं हुई है। मौके पर मिले इंसानी कंकाल का सोमवार को डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं आने के चलते पुलिस अभी तक यह खुलासा नहीं कर पाई हैं कि कंकाल पुरूष का है या फिर किसी महिला का। पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि पता चले कि आखिर उक्त इंसान को किस प्रकार और क्यों जलाया गया। इसके अलावा लापता लोगों के मामले में भी जानकारियां हासिल की जा रही है। बता दे कि आईएमटी बिजलीघर के पास शनिवार रात करीब 9:25 बजे तारों में आग लगने की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। आईएमटी दमकल विभाग को भी आग की सूचना दी गई। आग की सूचना मिलते ही एसीपी सदर मदन सिंह, थाना प्रभारी सदर उमेश कुमार मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आग तो बुझा दी लेकिन किसी को इंसानी कंकाल नजर नहीं आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें