ट्रेन में संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौतं
पलवल में दादर एक्सप्रेस ट्रेन में एक 70 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जीआरपी ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में मोर्चरी में रखा...

ट्रेन में संदिग्ध हालत में व्यक्ति की मौत शव की नहीं हो सकी पहचान, अस्पताल की मोर्चरी में रखवायापलवल,संवाददाता। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-छह पर दादर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गैलरी के बीच में बाथरूम के सामने एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जीआरपी पलवल ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव की पहचान नहीं होने पर जीआरपी ने शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया, जहां शव को मोचरी में रखे फ्रीजर में रखवा दिया गया है।जीआरपी के जांच अधिकारी देवरतन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की प्लेटफार्म नंबर छह पर आकर रूकी दादर एक्सप्रेस ट्रेन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा की दादर एक्सप्रेस के कोच नंबर 11217 एसी की गैलरी में बाथरूम के बाहर एक करीब 70 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव की पहचान नहीं होने पर जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर पलवल चौकी में पहुंचा दिया, जहां आने-जाने वालों से शव की पहचान कराई, लेकिन फिर भी पहचान नहीं हो सकी। जिससे प्रतीत होता है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह यहां का रहने वाला नहीं है, इसलिए शव के फोटो कराकर आसपास के प्रदेशों व जिलों में पुलिस के पास भिजवा दिया है, ताकि शव की पहचान हो सके। शव की पहचान होने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पहचान नहीं होने पर तीन दिन बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। फिल्हाल जीआरपी शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। जीआरपी जांच अधिकारी देवरत ने बताया कि मृतक व्यक्ति की आयु करीब 70 वर्ष है, जिसने नील रंग की शर्ट व नीले रंग का लोअर पहना हुआ है। मृतक के पास ऐसा कोई कागजात व मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जासके। पहचान नहीं होने पर जीआरपी ने शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।