Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMurder of Missing Farmer in Mohna Body Found in Yamuna Family Accuses Three

लापता किसान की हत्या कर शव यमुना में फेंका

बल्लभगढ़ के मोहना गांव के 45 वर्षीय किसान मुकेश की हत्या कर शव यमुना में फेंकने का मामला सामने आया है। परिजनों ने लीलू और ओमवीर पर हत्या का आरोप लगाया है। मुकेश 7 मई को लापता हुआ था और 10 मई को उसका शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 11 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
लापता किसान की हत्या कर शव यमुना में फेंका

बल्लभगढ़। मोहना गांव से चार दिन से लापता 45 वर्षीय एक किसान की हत्या कर शव को यमुना में फेंक का मामला सामने आया है। परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक, मोहना गांव निवासी योगपाल ने थाना छांयसा में दी शिकायत में बताया था कि उसका छोटा भाई मुकेश सात मई को दोपहर 2:00 बजे घर से निकला था, उसके बाद से वह नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। शिकायतकर्ता के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मुकेश को सात मई की शाम को अपने गांव के ही दो युवक लीलू और ओमवीर के साथ यमुना के पास देखा गया था।

नौ मई की सुबह 7:30 बजे परिजनों को यमुना किनारे मुकेश के कपड़े पड़े मिले, जिससे आशंका गहरा गई कि युवक के साथ अनहोनी हो सकती है। 10 मई को मुकेश का शव यमुना से बरामद हुआ। मृतक के भाई प्रेम चंद ने खुलासा किया कि उसके भाई मुकेश व लीलू और ओमवीर की पहले से रंजिश चली आ रही है। आरोपी पहले भी उसके भाई से मारपीट कर चुके हैं। शक है कि उसके भाई मुकेश को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर शव को यमुना में फेंक दिया। परिजन बोले, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो गांव मोहना में मुकेश को शराब पिलाकर जान से मारने वाले हत्या आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग परिजनों ने उठाई है। 76 साल के बुजुर्ग भजन लाल रोते हुए बताते हैं कि उनका बेटा मुकेश काफी शांत स्वभाव का था और परिवार के साथ मिलजुलकर रहता था। बेटे के सिर में चोट नजर आई, उसका शव चार दिन से वह यमुना में पड़ा हुआ था। मुकेश नाम के किसान के लापता होने की रिपोर्ट पहले ही दर्ज की गई है। अब दर्ज मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। -अशोक कुमार, एसीपी, तिगांव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें