Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMurder in Faridabad Young Man Killed Over Alleged Harassment of Minor Girl

किशोरी से छेड़छाड़ के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

फरीदाबाद में चार अप्रैल को एक छात्रा से छेड़छाड़ के शक में एक युवक कर्णपाल की लाठी-डंडों से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर अनाथ आश्रम के पीछे गड्ढे में फेंक दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 7 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी से छेड़छाड़ के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव खेड़ीकलां में चार अप्रैल को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ के शक में कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर नचौली मार्ग स्थित एक अनाथ आश्रम के पीछे झाड़ियों में खुदे गड्ढ़े में फेंक दिया। रविवार रात बीपीटीपी थाना की पुलिस ने शव बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव खेड़ीकलां निवासी 28 वर्षीय कर्णपाल उर्फ करण उर्फ बिच्छू के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था। साथ ही अविवाहित था। वायरल वीडियो व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार अप्रैल को गांव की एक नाबालिग किशोरी स्कूल से पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में कर्णपाल उसे साइकिल पर बैठने की जिद करने लगा। लड़की ने विरोध किया तो करण उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती साइकिल पर बिठाने लगा। उस दौरान एक दूध का कारोबारी भी उसी रास्ते से जा रहा था। उसने हरकत देखकर विरोध किया और नाबालिग लड़की को कर्णपाल के चंगुल से बचाया। बताया जा रहा है कि लड़की ने घर पहुंचने पर यह बात अपने परिजनों को बताया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने कर्णपाल को पकड़कर उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसके शव को प्लास्टिक के एक कट्टे में रखकर नचौली मार्ग स्थित एक अनाथ आश्रम के पीछे उगी झाड़ियों में एक गड्ढ़े में फेंक दिया। तब से कर्णपाल लापता था।

-----

मृतक के परिजनों को हत्या की दी जानकारी

मृतक के भाई संजय ने बताया कि कर्णपाल चार अप्रैल से ही घर से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। रिश्तेदारों व जानकारों से भी उसके बारे में पूछा गया। बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली। संजय के अनुसार दो दिन से करण के लापता होने से परिवार के लोग चिंतित थे। छह अप्रैल को दोपहर के समय उसके पिता को एक युवक ने मोबाइल फोन पर कॉल किया और कहा कि कर्णपाल की हत्या कर दी गई है। उसका शव नचौली मार्ग स्थित अनाथ आश्रम के पीछे पड़ा है। यह सुनकर परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। तुरंत डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।

-----

पुलिस ने बंद कट्टे से बरामद किया शव

सूचना पाते ही बीपीटीपी थाना की पुलिस के अलावा उच्चाधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नचौली मार्ग स्थित झाड़ियों में बने गड्ढे से बरामद किया। शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद था। सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस विभिन्न पहलूओं से जांच में जुटी है।

-----

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले में बीपीटीपी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस बाबत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक और नवीन के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मृतक कर्णपाल ने उनके चाचा की लड़की के साथ बदतमीजी की थी। इस रंजिश में उन्होंने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर करण की हत्या की और शव को प्लास्टिक के कट्टे मे डालकर फेंक दिया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

------

छह दिन में झाड़ियों में मिले दो शव

स्मार्ट सिटी में छह दिन में झाड़ियों में दो शव के मिलने से सनसनी फैल गई। दो अप्रैल को भी गांव मवई की झाड़ियों में सूटकेस में बंद सिर कटी एक महिला का शव बरामद किया गया था। महिला अर्धनग्न हालत में थी। पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर जांच में जुटी है। इसके बाद रविवार रात नचौली मार्ग स्थित झाड़ियों में शव के मिलने से स्थानीय लोग चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस शहर में सक्रिय बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करे।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें