विधायक के आदेश पर भी सफाई नहीं हो रही
बल्लभगढ़ में विधायक मूलचंद शर्मा ने निगम अधिकारियों को दीवाली से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया था, लेकिन अधिकारी गंभीर नहीं हैं। शहर के कई इलाकों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों...
बल्लभगढ़। हाल ही में विधायक मूलचंद शर्मा ने निगम अधिकारियों को एक बैठक के दौरान सख्त आदेश दिए थे कि वह दीवाली से पहले शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें, लेकिन निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। इस कारण शहर की सफाई और सीवर व्यवस्था से शहरवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि दीवाली के दो दिन शेष हैं और सफाई कर्मचारियों का अता-पता नहीं है। शहर के ब्राह्मण वाडा में सिया राम मंदिर से मुख्य बाजार में आने वाली गली में सीवर का गंदा पानी भरा होने से लोगों को आवाजाही में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं और बुजुर्गो तथा बच्चे गंदे पानी से होकर आवाजाही कर रहे हैं, जबकि मुख्य बाजार को जोड़ने वाली यह गली मोहल्ले की प्रमुख गली है। गली के बुजुर्ग खेम चंद मित्तल ने बताया कि करीब दो साल से सीवर की इस समस्या ने जीवन को पूरी तरह नरक बना दिया है। जब शिकायत करते हैं, सीवर को खोल दिया जाता हैं और फिर एक दिन बाद सीवर ओवरफ्लो होने लगता है। इसका निगम अधिकारी कोई स्थाई हल नहीं निकाल रहे हैं। इस गली के निवासी मनोज सिंगला का कहना है कि यह गली मोहल्ले की प्रमुख गली है। जहां से सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। इन्हें अक्सर सीवर के गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है। इसी प्रकार शहर के विजय नगर गली नंबर-19 में सीवर का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। जिस कारण पूरी गली में बदबू के कारण लोगों को घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। गली के निवासी श्याम सुदंर वर्मा ने बताया कि पिछले करीब एक माह से सीवर का गंदा पानी उनके घर के सामने से निकल रहा है। गली में गंदा पानी भरा हुआ है। कई बार निगम प्रशासन से शिकायत कर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। दीवाली के मौके पर इस गंदगी को देखकर मेहमान तक नहीं आ रहे हैं।
सफाई व्यवस्था हो रही है चौपट
शहर के मोहना रोड पर ऊंचा गांव के सामने निगम प्रशासन ने सड़क को कूड़ा घर बना दिया है। आरोप है कि जहां पर शहर के विभिन्न हिस्सो से कर्मचारी गंदगी को लाकर डाल रहे हैं। इसके अलावा सोसायटियों के आसपास गंदा पानी और एलिवेटिड पुल बनाने वाली कंपनी ने पाइल हेड भी रखे हुए हैं। इसके अतिरिक्त सोसायटियों की चौपट सीवर व्यवस्था के चलते गंदा पानी रोड पर जमा है। इस कारण मोहना रोड से आने जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। इसके अलावा शहर की पंजाबी धर्मशाला, जैन कॉलोनी पानी के बूस्टर के पास सहित शहर में अनेकों जगह पर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है।
ब्राह्मण वाडा की गली में सीवर बंद की शिकायत मिली है। संबंधित जेई को स्थाई हल निकालने के आदेश दिए है। विजय नगर वाली शिकायत नहीं मिली। सफाई को लेकर बुधवार को आदेश देकर सफाई करा दी जाएगी।
- ओमदत्त, कार्यकारी अभियंता, फरीदाबाद नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।