सैनिकों की माओं को सीमा पर बहादुरी दिखा रहे बेटों पर गर्व
मदर्स डे विशेष फरीदाबाद। केशव भारद्वाज देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले

मदर्स डे विशेष फरीदाबाद। केशव भारद्वाज देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की माओं ने कहा कि जब तक देश की सीमा पर वीर सपूत तैनात हैं, तब तक हम सुरक्षित हैं। युद्ध विराम भले ही हो गया है। लेकिन, हमारे सपूत आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने की लड़ाई जारी रखेंगे। उन्हें सीमाओं पर बहादुरी दिखा रहे अपने सपूतों पर गर्व है। फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले से काफी संख्या युवा सेना में कार्यरत हैं। यहां के सैनिकों ने देश की आजादी से पहले और आजादी के बाद अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया है। हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को भी न्यौछावर करने से पीछे नहीं रहे हैं।
यहां के सैनिक आतंकवाद के खात्मे के लिए जम्मू एवं कश्मीर में लंबे समय से तैनात हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भी पलवल के मोहम्मदपुर गांव निवासी लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा ने देश की सीमा की रक्षा में अपना बलिदान दिया है। वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादियों से लोहा लेते हुए बल्लभगढ़ के अटाली गांव निवासी संदीप कालीरमन की शहादत को देश भूला नहीं है। -- वीर बेटे आतंकवाद को खत्म कर दम लेंगे: मीरा देवी शहीद दिनेश शर्मा की मां मोहम्मदपुर गांव निवासी लांस नायक दिनेश शर्मा की मां मीरा देवी बताती हैं कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है। उनके बेटे ने देश की रक्षा और आतंकवाद से लड़ाई में अपना बलिदान दिया है। देश के वीर सपूत आतंकवाद को हराने के लड़ाई जारी रखेंगे। आतंकवाद को खत्म करके ही दम लेंगे। पाकिस्तान लगातार हमारे देश में आतंकवाद फैलाने में लगातार लगा हुआ है। लेकिन, हमारे वीर बेटे आतंकवाद को कुचलने में न पहले पीछे थे और न ही आगे कोई कसर छोड़ेंगे। हमारे वीर सपूतों की वजह से पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ा है। -- अपने बेटे-पौतों को सेना में भेजने से पीछे नहीं हटूंगी: शहीद संदीप कालीरमन की मां केसर देवी वर्ष 2019 में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान अटाली गांव निवासी संदीप कालीरमन शहीद हो गए थे। उनकी मां केसर देवी ने बताया कि देश के वीर सपूत आतंक के खात्मे तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। देश की सीमाओं पर जब तक वीर बेटे बैठे हैं, तब तक हम देश के अंदर सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में उनका बेटा संदीप शहीद हो गया था। देश के लिए शहीद होने पर उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा सोनू कालीरमन और तीन पौते हैं। उन्होंने बताया कि मैं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने बेटे और तीनों पौतों को सेना में भेजने से पीछे नहीं हटूंगी। ----------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।