बादशाहपुर में 45 एमएलडी का एसटीपी का कार्य मई में होगा शुरू
ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए राहत की खबर है। बादशाहपुर में 45 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण मई में शुरू होगा। 90 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्लांट से 10 लाख...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए राहत की खबर है। जलभराव और गंदे पानी की निकासी की समस्या को दूर करने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से बादशाहपुर में 45 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण मई में शुरू किया जाएगा। परियोजना की फाइल को मंजूरी के लिए सरकार की हाई परचेज कमेटी को भेजा गया है। सरकार से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि इससे आने वाले 20 वर्षों तक जलभराव की समस्या नहीं होगी।
तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में कई सीवर व्यवस्था बदहाल है। सेक्टर व कॉलोनियों में सीवर का गंदा पानी गलियों में जमा रहता है।सोसाइटियों में सीवर लाइन बैक मारती है। बिल्डर सीवर का गंदा पानी टैंकरों से खुले मैदान में छोड़ देते हैं, जिससे भूजल प्रदूषित हो रहा है। बारिश के दिनों में यहां की गई कॉलोनियों में जलभराव से स्थिति बत्तर हो जाती है। हालांकि ग्रेटर फरीदाबाद में बेहतर सीवर प्रबंधन के लिए बदशाहपुर व सेक्टर-77 में करीब 60 करोड़ की लागत से दो एसटीपी बनाए थे। बादशाहपुर एसटीपी की क्षमता 30 एमएलडी
है और सेक्टर-77 का एसटीपी नौ एमएलडी है। दोनों एसटीपी चलने के बादवजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ सरकार की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद के विकास की जिम्मेदारी एफएमडीए को सौंपी गई है। ऐसे में आने वाले 20 सालों तक ग्रेटर फरीदाबाद में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए एफएमडीए ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
--
90 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा आधुनिक एसटीपी
एसटीपी के निर्माण पर करीब 90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना ग्रेटर फरीदाबाद में एफएमडीए द्वारा विकसित किया जाने वाला पहला एसटीपी होगा। वर्तमान में ग्रेटर फरीदाबाद में दो एसटीपी कार्यरत हैं, जिनकी कुल क्षमता लगभग 40 एमएलडी है। लेकिन बढ़ती आबादी और जल निकासी की चुनौतियों को देखते हुए अतिरिक्त सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
--
10 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
यह नया एसटीपी ग्रेटर फरीदाबाद के 10 लाख से अधिक निवासियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। जलभराव की समस्या से जूझ रहे इलाकों में इससे सुधार होगा और सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम मजबूत होगा। साफ पानी का दोबारा उपयोग भी संभव होगा, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
--
आधुनिक तकनीक से लैस होगा नया एसटीपी
बादशाहपुर में बनने वाला यह एसटीपी अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। इससे सीवेज ट्रीटमेंट की गुणवत्ता में सुधार होगा और पानी को दोबारा उपयोग के लिए तैयार किया जा सकेगा। इससे ग्रेटर फरीदाबाद को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाने में मदद मिलेगी।
--
वर्जन
एसटीपी परियोजना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। सरकार की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य मई से शुरू कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे जल्द से जल्द लोगों को लाभ मिल सके। - अंकित भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता, एफएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।