Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादMLA Mulchand Sharma Urges Corporation Officials to Enhance Basic Facilities in Ballabgarh

विधायक ने मूलभूत सुविधाओं को ठीक ढंग से करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं में कोई परेशानी न हो। उन्होंने टैक्स जमा करने और प्रॉपर्टी आईडी बनाने में मदद करने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 8 Nov 2024 10:59 PM
share Share

बल्लभगढ़। शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विधायक मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार से परेशान नहीं होनी चाहिए। वह नगर निगम के बल्लभगढ़ कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि बल्लभगढ़ की जनता को टैक्स जमा करने और प्रॉपर्टी आईडी बनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी चेताया है कि अगर किसी भी व्यक्ति से काम की एवज में पैसे लेने देने शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान संयुक्त आयुक्त करण सिंह भदोरिया, क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सुनीता, कार्यकारी अभियंता ओमदत्त सहित सभी जेई मौजूद थे।

विधायक ने अधिकारियों से नगर निगम जॉन बल्लभगढ़ की नई इमारत के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी वार्ड के अधिकारियों को अपने-अपने वार्डों में चल रहे विकास कार्य के साथ-साथ साफ सफाई व्यवस्था और सीवर व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से बल्लभगढ़ में नए विकास कार्यों को लेकर अपने-अपने वार्डों में निरीक्षण करे और उनका एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजने का काम करें ताकि शहर में विकास कार्यों को तेज गति देकर पूरा कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें