Minors Set Ablaze Departmental Car Outside MDA Office in Nuh पटाखा जलाने से एमडीए विभाग की कार जली, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMinors Set Ablaze Departmental Car Outside MDA Office in Nuh

पटाखा जलाने से एमडीए विभाग की कार जली

नूंह में मेवात विकास प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर कुछ नाबालिग लड़कों ने सोमवार सुबह एक विभागीय कार में आग लगा दी। आग पटाखा जलाने के कारण लगी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 31 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
पटाखा जलाने से एमडीए विभाग की कार जली

नूंह। मेवात विकास प्राधिकरण (एमडीए) के कार्यालय के बाहर खड़ी विभागीय कार में सोमवार सुबह कुछ नाबालिग लड़कों ने आग लगा दी। इसमें कार पूरी तरह से जल गई। आग पटाखा जलाने से लगना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची नूंह शहर थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार जिला स्थित एमडीए कार्यालय के बाहर विभाग की एक कार खड़ी थी। कार 2009 मॉडल की थी और वह कबाड़ बन चुकी थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे कुछ नाबालिग बच्चे कार के पास पटाखा जला रहे थे। इस दौरान कार में आग लग गई। आग लगाने की सारी हरकत कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल सीसीटीवी कैमरे की वीडियो कुछ नाबालिग कार के शीशे तो तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।