Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMinister Gaurav Gautam Launches Ambedkar Bhavan Construction in Rasulpur Promises Sports Facilities

खेल मंत्री ने आंबेडकर भवन का किया शिलान्यास

गांव रसूलपुर में खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और खेलों में युवाओं को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 10 Feb 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
खेल मंत्री ने आंबेडकर भवन का किया शिलान्यास

पलवल। गांव रसूलपुर में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने गांव में 56.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अंबेडकर भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। सरकार की ओर से गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार खेलों में भी युवाओं का भविष्य सवार रही हैं, उन्हें खेल की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सिर्फ मेहनत करें, उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं, खेल किट और खेल मैदान उपलब्ध करवाने का काम वह करेंगे। उन्होंने जमीन उपलब्ध करवाने पर गांव में खेल स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया। खेल मंत्री ने लोगों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पलवल में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। जिला के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें