बदमाशों ने व्यापारी की कार में आग लगाई
गांव मोहना में लोहा कारोबारी इरफान की कार में रात करीब 1:45 बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने आग लगा दी। आग लगने से कार का पिछला हिस्सा जल गया, जिससे व्यापारी को लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने...

बल्लभगढ़,संवाददाता। गांव मोहना में लोहा कारोबारी की कार में तीन बाइक सवार बदमाशों ने आधी रात को आग लगा दी। आग से कार का पिछला हिस्सा जल गया, जिससे व्यापारी को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ। गांव मोहना निवासी लोहा व्यापारी इरफान ने बताया कि उसके पास मारुति की कार है। जिसे वह रोज की तरह 24 अप्रैल की रात घर के बाहर खड़ा करके सो गया था। रात करीब 1:45 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और माचिस की तीली से कार में आग लगा दी। आग की वजह से कार के टायर फटने की आवाज आई, जिससे परिवार की नींद खुली। इरफान ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें पूरी घटना कैद मिली। समय करीब 1:55 बजे टायर फटने की आवाज से आग का पता चला। इसके बाद उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। इरफान के अनुसार इस घटना में उसे लगभग चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।