Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादMembers of the organization providing food to Kovid infected families for free

कोविड संक्रमित परिवारों तक मुफ्त में खाना पहुंचा रहे संस्था के सदस्य

फरीदाबाद। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते एक तरफ जहां सभी लोग दहशत में हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 23 April 2021 11:50 PM
share Share

फरीदाबाद। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते एक तरफ जहां सभी लोग दहशत में हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जोकि जरूरतमंदों की मदद को आगे आकर उनकी परेशानी कम करने में डटे हुए हैं। इसी तरह की एक पहल शहर में तिगांव रोड स्थित साईंधाम ट्रस्ट ने की है। संस्था की ओर से कोविड संक्रमितों के घर पर निशुल्क खाना पहुंचाया जा रहा है। पहले से ही कोविड संक्रमण की मार झेल रहे परिवार या लोग खाने से वंचित न रहें यही संस्था का मकसद है। पहल के तहत एक फोन पर जरूरतमंदों को घर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

पांच दिन में एक हजार से अधिक लोगों की मदद

शहर में कोविड पीड़ितों की मदद के लिए संस्था की ओर से भोजन पहुंचाने की ये पहल 19 अप्रैल को शुरू की गई थी। वहीं पांच दिनों में संस्था के सेवादार करीब एक हजार से ज्यादा लोगों को भोजन दे चुके हैं। योजना के तहत रोजाना भोजन के तकरीबन सौ सौ पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं। भोजन के पैकेट में दाल, रोटी, सब्जी, चावल जैसी जरूरी व पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं। संस्थान से जुड़े 30 से ज्यादा सेवादार इस मुहिम में साथ देकर कोविड संक्रमितों के लिए ये मुश्किल समय आसान बनाने में लगे हुए हैं। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए खाना तैयार किया जाता है।

एक फोन पर पहुंचाई जा रही मदद

संस्थान की ओर से भोजन का लाभ उठाने के लिए कोई भी जरूरतमंद जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं। इसके बाद होम क्वारेंटाइन में रहे लोग या होम आइसोलेशन में रहने वाले परिवारों तक सदस्य जरूरत के हिसाब से भोजन के पैकेट पहुंचाते हैं। संस्था की तरफ से दोपहर के खाने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक सेवा दी जाती है। वहीं रात के खाने के लिए शाम सात बजे से रात 10 बजे तक सेवा दी जाती है। संस्था के सदस्यों की मानें तो लगातार फोन आने की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। करीब 13 परिवार ऐसे हैं जहां नियमित रूप से दोपहर और रात का खाना पहुंचाया जा रहा है।

हर इलाके से आ रहे हैं फोन

सेवादार विकास राय बताते हैं कि भोजन के लिए जरूरतमंद परिवारों के फोन शहर के हर इलाके से आ रहे हैं। इनमें सूरजकुंड, ग्रीनफील्ड, सेक्टर-46, सेक्टर-3, सेक्टर-11, सेक्टर-10 , एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी और नहरपार स्थित कई सोसाइटियां मुख्य रूप से शामिल हैं। भोजन तैयार करने के लिए संस्था से जुड़ी करीब 15 महिलाएं जुटी हुई हैं। वहीं संस्था के तहत कोर्स कर रहे कई युवा भोजन की पैकिंग आदि में सहयोग करते हैं। जबकि संस्था के सदस्यों की करीब पांच गाड़ियों से जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जाता है।

साथ मिलकर ही मुश्किल घड़ी से निकलना संभव

संस्था के चेयरमैन मोती लाल गुप्ता का कहना है कि साईंधाम हमेशा से ही समाज सेवा के लिए आगे रहता है। कोविड के दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे कई परिवार के सभी सदस्य संक्रमित होने से परेशानी बढ़ी है। इस मुश्किल घड़ी में उन्हें भोजन का संकट ना हो इसलिए ये पहल की गई है। पीड़ित परिवारों के लिए हर किसी को आपने स्तर पर मदद के प्रयास करने होंगे। सामूहिक रूप से ही ये जंग जीती जा सकती है। इस मुहिम में केए पिल्ले, बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी आदि का सहयोग विशेष है।

भोजन के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

जय त्रिपाठी

9319549381

विकास राय

8700707229

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें