Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादMDU Faridabad Announces Physical Counseling Schedule for ITEP Admissions

बीए-बीएड व बीकॉम-बीएड की पहली काउंसिलिंग तीन सितंबर को

फरीदाबाद के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) के बीए-बीएड और बीकॉम-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शारीरिक काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 29 Aug 2024 11:01 PM
share Share

फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) बीए-बीएड तथा बीकॉम-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि तीन सितंबर को एडमिशन होने की सूरत में फीस चार सितंबर तक जमा करानी होगी। रिक्त सीटों की सूची पांच को जारी होगी। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग सात सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 8 सितंबर तक जमा करानी होगी। रिक्त सीटों की सूची 10 सितंबर को जारी होगी। तीसरी फिजिकल काउंसलिंग 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 14 सितंबर तक जारी होगी। रिक्त सीटों की सूची 17 सितंबर को जारी होगी। चौथी फिजिकल काउंसलिंग 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 19 सितंबर तक जमा होगी। एडमिशन की फाइनल कट ऑफ तारीख 30 सितंबर रहेगी। कक्षाएं पांच सितंबर से प्रारंभ होंगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें