एमडीयू की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी

फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 15 April 2021 11:30 PM
share Share

फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन वर्णनात्मक मोड से आयोजित की जाएंगी।परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंपू्रवमेंट, एमटेक, एम.आर्क, एम.प्लानिंग प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एम फार्मा, एलएलएम, एमएचएमसीटी, एमटीटीएम, एमलिब प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमबीए ऑल स्ट्रीम प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमसीए तीन वर्षीय व दो वर्षीय प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की लेटरल एंट्री-रेगुलर केवल, पीजी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम-अंग्रेजी, इकोनोमिक्स, कामर्स, लोक प्रशासन व गणित प्रथम सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एमएफए छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, अंग्रेजी पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम की सातवें सेमेस्टर की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एमएड, एमएड स्पेशल एजुकेशन प्रथम सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी तथा एम, फिल सभी पाठ्यक्रमों की दूसरे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर की परीक्षाएं 22 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। डा. सिन्धु ने बताया कि डेटशीट यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें