20 फरवरी से शुरू होगा एमडीयू की परीक्षाओं का दौर
20 फरवरी से शुरू होगा एमडीयू की परीक्षाओं का दौरभी छात्र -आगस्त तक के लिए शेड्यूल किया गया है जारी फरीदाबाद। कार्य़ालय संवाददाता महर्षि दयानंद...
फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) संबद्ध जिले के कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर 20 फरवरी से शुरू होगा। शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोविड के चलते स्नातक में पहले और दूसरे वर्ष जबकि स्नातकोत्तर में पहले वर्ष की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। छात्रों को बगैर परीक्षा के ही पदोन्नति देकर अगली कक्षा में भेज दिया गया था। लेकिन इस बार रेगुलर, रीअपीयर व इंप्रूवमेंट के छात्रों को जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा में शामिल होना होगा।
स्नातक की परीक्षाएं 20 फरवरी से होंगी
शेड्यूल के मुताबिक कॉलेजों में स्नातक कोर्सों की परीक्षाएं 20 फरवरी से ही शुरू होंगी। तीन वर्षीय कोर्सों में परीक्षाओं की शुरुआत बीए, बीएससी, बीकॉम (पास, वोकेशनल व ऑनर्स) बीएससी (स्पोर्टस, साइंस, होम साइंस, बायोइंर्फेमेटिक्स, बायोटेक), बीएसडब्ल्यू, बीपीई, बीवोक (सभी कोर्स), बीपीएड, बीटीएम के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर से होंगी। नियमित, री-अपीयर, इंप्रूवमेंट के साथ छठे सेमेस्टकर के (केवल रीअपीयर) परीक्षार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। जबकि स्नातक के चार वर्षीय कोर्सों में बीटीटीएम, चार वर्षीय इंटीग्रेटिड (बीए, बीएड, बीएससी) से परीक्षा शुरू होगी। इसके साथ ही बीई व बीटेक जैसे कोर्सों में तीसरे, पांचवे और सातवे सेमेस्टर के (नियमित व रीअपीयर) व आठवे सेमेस्टर के (रीअपीयर) छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
स्नातकोत्तर में द्वितीय वर्ष से शुरूआत
स्नातकोत्तर की बात करें तो द्वितीय वर्ष के एमए,एमएससी, एमकॉम, एमपीएड, एमलिब जैसे कोर्सों के तीसरे सेमेस्टर के (नियमित, रीअपीयर व इंप्रूवमेंट) के परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं एम फॉर्मेसी (सीबीसीएस स्कीम) के दूसरे सेमेस्टर के छात्र (सिर्फ रीअपीयर) के 20 फरवरी से परीक्षा देंगे। पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्सों के तीसरे, पांचवे, सातवे व नवे सेमेस्टर (नियमित, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट) के छात्र 20 फरवरी से परीक्षा देंगे। जबकि छह वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्सों के एएफए (ऑनर्स) के तीसरे, पांचवे, सातवें व नवें सेमेस्टर के (नियमित, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट) के छात्र और आठवे व 12वें सेमेस्टर के (केवल रीअपीयर) के छात्र 20 फरवरी से परीक्षा में शामिल होंगे।
अगस्त तक की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी
सभी डिप्लोमा कोर्सों के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा 20 से ही होंगी। साथ ही सप्लीमेंट्री कोर्सों के तहत यूजी, पीजी आंतिम वर्ष (दूरस्थ शिक्षा निदेशालय), बीए, बीकॉम (वार्षिक) रीअपीयर, एडिशनल व इंप्रूवमेंट परीक्षाएं, बी.लिब व एमलिब दूरस्थ शिक्षा निदेशालय वार्षिक की सिर्फ रीअपीयर की परीक्षा, बीएड दोवर्षीय कोर्स, एमएम, एमएससी एमकॉम दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, आदि कोर्सों की परीक्षाएं भी 20 से होंगी। इसके बाद अप्रेल, मई और जुलाई व अगस्त में होने वाली परीक्षाओं के लिए भी विस्तृत शेड्यूल जारी हुआ है। इन सभी के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने व परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
एमके गुप्ता, प्राचार्य़, राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-16
जारी आदेशानुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के आदेशानुसार अगर किसी सेमेस्टर में शैक्षणिक दिनों की संख्या 180 दिनों से कम रहती है तो कॉलेजों को संबंधित शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोर्स पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।