Hindi Newsएनसीआर न्यूज़फरीदाबादMDU DDE students will get online course material

एमडीयू डीडीई के छात्रों को ऑनलाइन पाठ्य सामग्री मिलेगी

एमडीयू डीडीई के छात्रों को ऑनलाइन पाठ्य सामग्री मिलेगीफरीदाबाद। कार्य़ालय संवाददातामहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 9 March 2021 10:50 PM
share Share

फरीदाबाद। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) के छात्रों को आने वाले समय में सप्लेमेंटरी रिसोर्सेज के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई सामग्री का भी लाभ मिलेगा। डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल की अध्यक्षता में आयोजित हुई डीडीई समन्वयकों की बैठक में मंगलवार को ये फैसला लिया गया है। डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि वर्तमान में एमडीयू के लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल पर नियमित पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन लर्निंग रिर्सोस उपलब्ध हैं। उन्होंने इन रिसोर्सेस को एक्सेस करने का डेमोस्टे्रशन डीडीई समन्वयकों को दिया। प्रो. गिल ने बैठक में कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, स्वयं, ई-पाठशाला, सीईसी मूक्स, स्वयं प्रभा डीटीएच चैनल्स तथा यू ट्यूब आदि पर उपलब्ध ऑनलाइन रिसोर्सेज- विडियो, पीडीएफ फाइल्स, टेक्सट फाइल्स को सप्लीमेंटरी रिसोर्सेस के तौर पर डीडीई छात्रों की सहायता के लिए उपयोग में लाया जाएगा। प्रो. गिल ने बैठक में डीडीई समन्वयकों से अगले सेमेस्टरों के स्टडी मेटेरियल्स की डेवलपमेंट बारे फीडबैक लिया। साथ ही स्टडी मेटेरियल्स बनाते हुए गुणवत्तापरक पाठ्न सामग्री विकसित करने के लिए समन्वयकों को प्रोत्साहित किया। बैठक में यूजी और पीजी की वर्तमान सेमेस्टर्स की एसाइनमेंट्स के मूल्यांकन पर भी विचार-विमर्श किया गया। डीडीई समन्वयकों ने भी बैठक में स्टडी मैटेरियल्स की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अपने अहम सुझाव सांझे किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें