नारनौल और हिसार के बीच मुकाबला बराबर
सेक्टर 12 खेल परिसर में चल रहे महर्षि बाल्मिीकि राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन वरिष्ठ आयुवर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ। नारनौल और हिसार जिले के खिलाड़ियों के प्वाइंट (630-630) बराबर होने...
सेक्टर 12 खेल परिसर में चल रहे महर्षि बाल्मिीकि राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन वरिष्ठ आयुवर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ। नारनौल और हिसार जिले के खिलाड़ियों के प्वाइंट (630-630) बराबर होने के कारण देर शाम तक परिणाम घोषित नहीं हो सके। अब दोनों टीम के एक-एक खिलाड़ियों के बीच दोबारा मुकाबला हो सकता है। प्रतियोगिता के बाद निर्णय कमेटी बैठक कर फैसला लेगी। इसी बीच अंडर 14 आयुवर्ग में लड़के और लड़कियों का मुकाबला देर शाम तक चला। देर शाम तक प्रतियोगिता का परिणाम आने की संभावना है।
प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार को दोपहर बाद वरिष्ठ आयुवर्ग से की गई थी, जिसका परिणाम शुक्रवार को आया था। इसमें प्रत्येक जिले से चार लड़के और चार लड़कियों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में नारनौल और हिसार की टीम 720 अंक में से 630-630 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। इसके कारण कमेटी को प्रथम और द्वितीय स्थान निकालने में दिक्कते आ रही हैं। अंडर 14 आयुवर्ग के मुकाबले के बाद तीरंदाजी कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें प्रथम और द्वितीय स्थान का चयन किया जाएगा। इस दौरान अगर परिणाम घोषित करने में दिक्कत होती है, तो दोनों जिलों के एक-एक खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हो सकता है। इसके रिजल्ट के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
देर शाम तक अंडर 14 आयुवर्ग का हुआ मुकाबला
लड़कियों की श्रेणी में करीब 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जबकि लड़कों के श्रेणी में 75 खिलाड़ी थे। मैच के दौरान करीब 12 चरण के मुकाबले हुए। खबर लिखे जाने तक तीन राउंड के मुकाबले बाकी थे। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी और टीम को चुना जाएगा।
निजी कोच के सहारे चल रहा है मुकाबला
टूर्नामेंट में शहर के विभिन्न स्कूलों से निजी कोच बुलाए गए हैं। एक सरकारी कोच है। इससे मैच के दौरान काफी दिक्कते आ रही हैं। आरोप है कि मैच के दौरान स्कोरिंग भी सही नहीं हो रही है।
खाने के टोकन के लिए भटकते रहे खिलाड़ी
प्रतियोगिता में करीब 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनका नास्ते से लेकर खाने तक की व्यवस्था खेल विभाग की ओर से की गई है। बगैर टोकन खिलाड़ियों को प्लेट नहीं दिया जाता है। आरोप है कि खाने के स्टॉल के पास विभाग की ओर से एक भी कर्मचारी नहीं थे,जिससे खिलाड़ियों को खाने के लिए भटकना पड़ा।
अफरा-तफरी का रहा माहौल
मैच के दौरान शेड्यूल निर्धारित नहीं होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। कीड़ा स्थल के पास कई खिलाड़ी बैठकर अपने मैच का इंतजार करते रहे। जानकारी के अनुसार देर शाम तक मात्र 14 आयुवर्ग का मुकाबला हो सकता।
शनिवार को होगा अंडर 17 आयुवर्ग का मुकाबला
अंडर 17 आयुवर्ग का मुकाबला शनिवार को होगा। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 100 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सबकुछ ठीक रहा तो देर शाम तक इसका फाइनल मुकाबला होगा। रविवार को टूर्नामेंट का समापन होगा।
अवध
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।