ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप के गोदाम में लगी आग
बल्लभगढ़ के सेक्टर-6 स्थित ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप के गोदाम में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग का कारण शॉट सर्किट बताया गया है। गोदाम में कोई कर्मचारी नहीं था और आग पर काबू पाने के लिए पांच...

बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-6 स्थित दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के ट्रांसफार्मर रिपेयरिग वर्कशॉप के गोदाम में रविवार दोपहर अचानक भयानक आग लग गई। आग गोदाम में फैले तेल में लगी। आग में तेल सहित फिल्टर करने की मशीन व अन्य सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है। जिसमें नुकसान का खुलासा नहीं किया गया है। आग पर करीब एक घंटे में पांच दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सेक्टर-6 स्थित प्लॉट नंबर एक में दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के ट्रांसफार्मर रिपेयरिग वर्कशॉप है। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे वर्कशॉप में उस जगह आग लगी जहां पर तेल फैला हुआ था। इस मामले विभाग के फोरमैन पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि आग उस जगह लगी जहां पर ड्रम से तेल फिल्टर करके टैंक में डाला जाता है। घटना के समय गोदाम में कोई नहीं था। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को छुट्टी के चलते गोदाम में जब लगी तो कोई नहीं था। आग लगते ही उसने पुलिस व अपने अधिकारियों को सूचित कर दिया था। आग में तेल और फिल्टर करने की मशीन जली है। आग पर काबू पाने के लिए सेक्टर-25,15 व बल्लभगढ़ की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। वर्कशॉप के एसडीओ अवधेश कुमार ने बताया कि नुकसान की जांच की जा रही है। आग शायद शॉट सर्किट से लगी लग रही है। घटना के समय कोई कर्मचारी मौके पर नहीं था। इतना जरूर है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इधर, सेक्टर-7 चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि वर्कशॉप में केवल तीन-चार आग बुझाने वाले सिलेंडर थे। उन्होंने खुलासा किया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो अवश्य ही बड़ा हादसा हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।