चोरों ने बंद मकान का जंगला काटकर उड़ाई लाखों की नकदी व जेवरात
पलवल के होडल थाना क्षेत्र में एक घर से तीन लाख नकद और लाखों रुपए के आभूषण चोरी हो गए। मकान मालिक जगदीश चंद ने शिकायत दर्ज कराई है। वह अपनी बेटी के पेपर के लिए फरीदाबाद गए थे। घर लौटने पर देखा कि ग्रिल...

पलवल। होडल थाना इलाका स्थित पीछे से घर के जंगले की ग्रिल को काटकर तीन लाख नकद व लाखों रुपए के आभूषणों सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, भुलवाना गांव निवासी जगदीश चंद ने दी शिकायत में कहा है कि वह सेवानिवृत्त हेडमास्टर हैं। वह अपने परिवार के साथ अपनी बेटी का पेपर दिलाने के लिए फरीदाबाद गया था। फरीदाबाद जाते समय सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने मकान का ताला लगाकर गया था और देर शाम करीब 9:00 बजे वह अपने परिवार के साथ वापस अपने गांव लौटकर आया। उसने जब अपने घर को खोलकर देखा तो कमरे की ग्रिल को काटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान फैला हुआ पड़ा था। जिसे देखते ही उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने जब अपने घर के अंदर रखे सामान को चेक किया तो उसमें से तीन लाख रुपये नकद, नौ तोला सोने के आभूषण व करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण गायब थे। इसके अलावा अन्य सामान को भी चोर चोरी करके ले गए, जिसके बारे में जांच करने पर पता चल पाएगा। जिसका सही-सही ब्यौरा बाद में दे दिया जाएगा। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर भी चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।होडल थाना पुलिस का कहना है कि मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार चोर मकान से करीब 11 लाख 25 हजार रुपए की नकदी व आभूषणों को चोरी करके ले गए है। पुलिस का कहना है कि टीम गठित कर चोरों की तलाश में लगा दी गई है, जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।