Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMasked Robbers Attack Biker Steal Motorcycle Phone and Cash in Palwal

बाइक सवार युवक से बाइक, नकदी लूटी

पलवल में नकाबपोश लुटेरों ने बाइक सवार से लूटपाट की। उन्होंने बाइक, मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। चांदहट थाना पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 6 April 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार युवक से बाइक, नकदी लूटी

पलवल। नकाबपोश लुटेरों ने बाइक सवार से रास्ता रोककर बाइक, मोबाइल फोन व नकदी लूट ली। विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, जिला गौतमबुद्ध नगर (यूपी) के रबूपुरा गांव निवासी वसीम ने दी शिकायत में कहा है कि वह किसी निजी कार्य से हरियाणा के पलवल जिला आया था। देर शाम अपना काम निपटाने के बाद वह अपनी टीवीएस अपाची बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहा था। लेकिन जब उसकी बाइक चांदहट थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के जंगल में पहुंची तभी दो-तीन अज्ञात युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। उसने जब रास्ता रोकने का कारण पूछा तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसकी बाइक, जेब से मोबाइल फोन व नौ सौ रुपए लूट लिया। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद सभी लूटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंचा और इसकी शिकायत चांदहट थाना पुलिस को दी।पुलिस जांच अधिकारी टीकाराम चौधरी ने बताया कि पीड़ित वसीम की शिकायत पर अज्ञात दो-तीन लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है, जल्द ही लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है, लूट का यह मामला यूपी की सीमा से चंद कदम की दूरी पर हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें